Team India: रोहित शर्मा, शुभमन गिल और बुमराह का होगा यो-यो टेस्ट, कोहली कहां? BCCI का क्या है प्लान

नए क्रिकेट सीजन की शुरुआत से पहले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रोहित शर्मा समेत 7 खिलाड़ी प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। लेकिन, विराट कोहली को लेकर तस्वीर साफ नहीं।

Updated On 2025-08-30 12:56:00 IST

rohit sharma virat kohli: रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। 

Rohit Virat Fitness Test: भारतीय क्रिकेट में इस समय यही चर्चा हो रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का क्या होगा। ये दोनों इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद दोनों ने इस फॉर्मट को अलविदा कह दिया था। अब सिर्फ वनडे ही ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें दोनों खेल सकते हैं। इस साल अक्टूबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलना है।

रोहित और विराट दोनों ने ही इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, ये अबतक साफ नहीं है कि इन दोनों को इस सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं और अगर मिलता है तो ये उनकी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी या आगे भी ये खेलेंगे।

कोहली का कब फिटनेस टेस्ट होगा?

इन सारी बातों के बीच टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा पहली बार फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे। रोहित बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचे हैं, जहां उनकी प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट होगा। रोहित के साथ शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी यहां यो-यो टेस्ट से गुजरेंगे। ये टेस्ट प्री-सीजन फिटनेस का हिस्सा हैं। हालांकि, विराट कोहली को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। वो फिलहाल, लंदन में हैं और वो कब इस टेस्ट से गुजरेंगे, इसका पता नहीं है।

यो-यो टेस्ट के अलावा खिलाड़ियों का डेक्सा स्कैन, जो बोन डेंसिटी जांचने के लिए होता है और खून की जांच भी होगी।

खिलाड़ियों को प्री सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'सभी खिलाड़ियों को प्री-सीज़न फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, यह अनुबंध के अनुसार अनिवार्य है। ये टेस्ट सीओई को यह समझने में मदद करते हैं कि खिलाड़ियों को किन क्षेत्रों में काम करना है या कहां कमी है। चूंकि (इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के बाद) एक लंबा ब्रेक था, इसलिए खिलाड़ियों को घर पर ही अभ्यास के कुछ सेट दिए गए।'

भारत अगला वनडे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेगा। भारतीय टीम के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने बताया कि ये असेसमेंट टेस्ट क्यों अहम हैं।

उन्होंने कहा, 'देखिए, हम अपने असेसमेंट के हिस्से के रूप में ये टेस्ट (यो यो, स्प्रिंट, पावर, डेक्सा) लेते हैं। इससे हमें एथलीट की स्थिति का अंदाजा लगाने में मदद मिलती है। एक पेशेवर के तौर पर, हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम टीम के फिटनेस स्टैंटर्ड की समीक्षा करने के बाद ऐसे स्टैंडर्ड पेश करें जो चुनौतीपूर्ण तो हों, लेकिन हासिल करने योग्य भी हों।'

भारतीय टीम के वर्तमान स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने भी रग्बी-केंद्रित ब्रोंको टेस्ट की सिफारिश की थी, जिसे बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार बाद में सत्र में पेश किया जाएगा।

Tags:    

Similar News