video: 'पहले ही मत डिसाइड कर...' बीच मैच में पंत ने अपने कप्तान की लगाई क्लास, फिर लगा शतक

shubman gill Rishabh pant video: एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया। ऋषभ पंत ने बीच में पारी को दिशा देने की कोशिश की और स्टंप माइक पर उनकी सोचती-समझती बातचीत चर्चा में रही।

Updated On 2025-07-03 13:13:00 IST

rishabh pant shubman gill

shubman gill Rishabh pant video: एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल की कप्तानी पारी और स्टंप माइक पर ऋषभ पंत की साफ सलाह ने बता दिया कि भारत अब अपनी पिछली गलतियों से सीख रहा। जहां एक ओर गिल ने संयम से खेलते हुए दिन का खेल नाबाद 114 रन के साथ खत्म किया। वहीं पंत ने मैदान पर अपनी मौजूदगी से रणनीति में स्पष्टता लाई।

भारत की पहली पारी के दौरान जब ऋषभ पंत और गिल क्रीज पर थे, तब स्टंप माइक पर उनकी बातचीत रिकॉर्ड हुई। पंत ने गिल से कहा, 'देख लेंगे कॉल पे। पहले ही मत डिसाइड कर कुछ भी। कॉल रखेंगे एक।' यह बातचीत उस वक्त हुई जब गेंद थोड़ी नरम हो चुकी थी और ऑफ साइड में शॉट्स अच्छे से नहीं जा रहे थे। ऐसे में पंत ने गिल को समझाया कि सिंगल लेने के लिए पहले से फैसला नहीं करना, मौके के हिसाब से कॉल लेना।

गिल ने सहमति जताई और दोनों ने जल्दबाज़ी से बचते हुए समझदारी से रन लेना जारी रखा। पंत भले ही 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनकी उपस्थिति ने भारत की पारी को स्थिरता दी।

कप्तान गिल की धैर्यपूर्ण सेंचुरी

शुभमन गिल पर कप्तानी और बुमराह के रेस्ट के बाद दबाव था लेकिन उन्होंने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी की। यह उनका टेस्ट करियर का सातवां शतक था, जो उन्होंने 199 गेंदों में पूरा किया। अब तक का उनका सबसे धीमा शतक, लेकिन परिस्थिति के लिहाज़ से सबसे ज़रूरी भी।

गिल की इस पारी में उन्होंने जोखिम से बचते हुए अच्छे स्ट्रोक्स खेले और इंग्लिश गेंदबाज़ों को थकाया। उनके साथ रविंद्र जडेजा (41 नाबाद) ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 310/5 तक पहुंचाया। इस जोड़ी ने यह भी सुनिश्चित किया कि पिछले टेस्ट की तरह भारत एक बार फिर निचले क्रम की लड़खड़ाहट का शिकार न हो। संदेश साफ है। भारत अब सोच-समझकर खेल रहा है, न कि सिर्फ आक्रामक अंदाज़ में।

Tags:    

Similar News