ind vs eng: ऋषभ ने छोड़ा मैदान, जुरेल कर रहे विकेटकीपिंग; क्या पंत की जगह बल्लेबाजी कर सकते?
india vs England 3rd test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत उंगली में चोट के कारण मैदान छोड़कर चले गए। उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे। अगर पंत मैच से बाहर होते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट जुरेल बैटिंग कर सकते हैं। क्या है नियम।
Rishabh pant injury: ऋषभ पंत उंगली में चोट के कारण लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन मैदान से बाहर गए।
india vs England 3rd test:लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत को उंगली में गेंद लग गई। इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग के लिए उतरे। अब सवाल ये है कि अगर पंत की चोट गहरी होती है और वो मैच में आगे नहीं खेल पाते हैं तो उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मैदान में आए जुरेल क्या बल्लेबाजी कर पाएंगे। इसे लेकर नियम क्या है।
पंत को चोट 34वें ओवर में लगी, जब बुमराह की एक लेग साइड की वाइड गेंद को रोकने के चक्कर में पंत के बाएं हाथ की उंगलियों पर गेंद लगी। गेंद सीधे उंगलियों पर लगी और पंत दर्द से तड़प उठे। टीम के फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और करीब 5 मिनट तक उनका इलाज हुआ। हालांकि पंत ने कुछ देर खेल जारी रखा, लेकिन अगली ही ओवर (35वां) में वे दर्द की वजह से मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने दस्ताने संभाले।
जुरेल, जोकि दूसरे सेशन में ड्रिंक्स लेकर आए थे, फौरन किट पहनकर विकेटकीपिंग के लिए उतर गए। नियमों के मुताबिक, चोटिल खिलाड़ी की जगह कोई सब्स्टीट्यूट विकेटकीपिंग कर सकता है लेकिन वह बल्लेबाज़ी नहीं कर सकता।
क्या कहता है नियम?
2017 से, एमसीसी ने क्रिकेट के नियमों में संशोधन करके एक सब्सिट्यूट को विकेटकीपिंग की इजाजत दी है लेकिन केवल फील्ड अंपायर की अनुमति से और केवल वास्तविक चिकित्सा परिस्थितियों (चोट या बीमारी) में। सब्सिट्यूट खिलाड़ी को एक पंजीकृत टीम सदस्य या एक अनुमोदित रिप्लेसमेंट भी होना चाहिए।
क्रिकेट में, केवल कन्कशन सब्स्टीट्यूट और कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को ही किसी अन्य खिलाड़ी के स्थान पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की इजाजत होती है। सब्सिट्यूट प्लेयर केवल फील्डिंग ही कर सकता है।
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक,पंत की दाईं तर्जनी उंगली की नाखून में क्रैक आया है और वह फिलहाल आइस पैक से इलाज कर रहे हैं। अभी तक स्थिति गंभीर नहीं मानी जा रही है। हालांकि, ये साफ नहीं है कि पंत बल्लेबाज़ी के लिए उतर पाएंगे या नहीं। अगर वह इस टेस्ट से बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा नुकसान होगा क्योंकि वो अब तक सीरीज में भारत के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर हैं। उन्होंने 2 शतक और एक अर्धशतक ठोका है।
सिर्फ बल्लेबाज़ी ही नहीं, पंत का विकेट के पीछे जोश और गेंदबाज़ों को मोटिवेट करने की कला भी टीम इंडिया की बड़ी ताकत रही है। उनकी गैरमौजूदगी टीम के संतुलन को प्रभावित कर सकती है।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था। क्रॉली और डकेट ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन फिर नितीश रेड्डी ने एक ही ओवर में दोनों को आउट कर मैच का रुख मोड़ दिया। जो रूट और ओली पोप ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को 100 रन के पार पहुंचाया।