ind vs eng: ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बाद लॉर्ड्स में ठोकी फिफ्टी, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

rishabh pant fifty: ऋषभ पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट में अर्धशतक के साथ महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Updated On 2025-07-12 18:12:00 IST

Rishabh pant fifty: ऋषभ पंत ने महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की

 Rishabh pant Fifty: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में अर्धशतक जमाया। इसके साथ ही पंत ने इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में किसी मेहमान विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक फिफ्टी लगाने के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन में ये उपलब्धि हासिल की।

पंत गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने केएल राहुल के साथ संयम के साथ बल्लेबाजी की दूसरे दिन भारत को और विकेट नहीं गिरने दिए। भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स पर 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। तीसरे दिन, पंत ने 86 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। गिल के आउट होने के बाद, पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी की।

इंग्लैंड में किसी मेहमान विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक पचास से अधिक रन

ऋषभ पंत (भारत) - 20 पारियों में 8

एमएस धोनी (भारत) - 23 पारियों में 8

जॉन वेट (दक्षिण अफ्रीका) - 27 पारियों में 7

रॉडनी मार्श (ऑस्ट्रेलिया) - 35 पारियों में 6

जॉक कैमरून (दक्षिण अफ्रीका) - 14 पारियों में 5

ऋषभ पंत चोट से जूझ रहे 

ऋषभ पंत को मौजूदा टेस्ट मैच के पहले दिन उंगली में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा और फिर इंग्लैंड की पहली पारी में जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। दूसरे दिन से पहले, बीसीसीआई ने पंत की चोट को लेकर अपडेट दिया था कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम की उनपर नजर है। हालांकि, बाद में वो बल्लेबाजी के लिए उतरे और दर्द के बावजूद केएल राहुल के साथ अहम पार्टनरशिप की। 

पंत ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि लीड्स टेस्ट के दौरान वह खेल के इतिहास में एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं और इस सूची में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के साथ शामिल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News