ind vs eng: '7 दिन के आराम के बाद भी दुनिया के बेस्ट गेंदबाज को रेस्ट...' बुमराह को बाहर बैठाने पर भड़के रवि शास्त्री

ravi shastri on bumrah rest: रवि शास्त्री ने कहा कि जब टीम लगातार टेस्ट हार रही है, तब बुमराह को बाहर रखना समझ से परे। उन्होंने साई सुदर्शन को ड्रॉप करना भी गलत बताया और कुलदीप यादव की अनदेखी पर अफसोस जताया।

Updated On 2025-07-02 18:06:00 IST

ravi shastri on bumrah

ravi shastri on bumrah rest: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है। यह फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया है, क्योंकि पहले से ही तय था कि बुमराह पांच में से केवल 3 टेस्ट खेलेंगे। लेकिन इस निर्णय से पूर्व कोच रवि शास्त्री नाराज़ हैं और उन्होंने इसे गलत समय पर लिया गया जोखिम बताया है।

बुमराह ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी की थी, लेकिन भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद आठ दिन का गैप मिला, बावजूद इसके बुमराह को दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया।

रवि शास्त्री ने स्काई क्रिकेट से बातचीत में कहा, 'आपने न्यूज़ीलैंड से तीन, ऑस्ट्रेलिया से तीन और अब इंग्लैंड से पहला टेस्ट हार दिया है। जीत की राह पर लौटने के लिए आपको अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ की ज़रूरत है। सात दिन के आराम के बाद भी उसे बाहर बैठाना समझ नहीं आता।'

शास्त्री का मानना है कि इस तरह के फैसले खिलाड़ियों के हाथ में नहीं छोड़े जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये कप्तान और कोचिंग स्टाफ का काम है कि टीम में कौन खेलेगा। इतना अहम मुकाबला है, और बुमराह जैसे मैच विनर को बाहर बिठाना हैरान करता है।

साई सुदर्शन को बाहर करना भी गलत: शास्त्री

शास्त्री ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि साई सुदर्शन को ड्रॉप कर दिया गया जबकि उन्होंने डेब्यू टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। शास्त्री ने कहा, 'साई सुदर्शन को बाहर करना सख्त फैसला है। उन्होंने पिछले टेस्ट में अच्छा खेला था। और कुलदीप यादव, बेचारा… उसे फिर इंतज़ार करना पड़ेगा।'

भारत ने दूसरे टेस्ट में तीन बदलाव किए हैं— बुमराह की जगह आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर की जगह नितीश कुमार रेड्डी और साई सुदर्शन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

भारतीय प्लेइंग-11- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज। 

Tags:    

Similar News