rajat patidar: रजत पाटीदार को RCB ने ही दिया धोखा, कप्तान बोले- मैं टूट गया था...
IPL 2025 में RCB की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने बताया कि 2022 की नीलामी में नहीं चुने जाने से वह टूट गए थे।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। कभी वो टीम में जगह पाने के लिए तरस रहे थे, आज उसी टीम के कप्तान हैं। हाल ही में RCB पॉडकास्ट पर पाटीदार ने अपनी दिल की बातें साझा कीं और बताया कि कैसे 2022 की नीलामी में नहीं चुना जाना उनके लिए झटके जैसा था।
पाटीदार ने कहा, '2022 की मेगा ऑक्शन से पहले मुझे मैसेज मिला था कि तैयार रहो, हम तुम्हें लेंगे। थोड़ी उम्मीद थी कि RCB फिर मौका देगी। लेकिन नाम नहीं आया। मैं थोड़ा दुखी था।' हालांकि बाद में लवनीत सिसोदिया के चोटिल होने के बाद RCB ने पाटीदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया। लेकिन वह भी उनके लिए आसान नहीं था। इसे लेकर रजत ने कहा, 'सच कहूं तो मैं रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं आना चाहता था। मुझे लगा, खेलने का मौका नहीं मिलेगा और मैं बेंच पर ही बैठा रहूंगा।'
अब जब पाटीदार टीम के कप्तान हैं, तो उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनसे कप्तानी लेना आसान नहीं था, लेकिन कोहली ने उन्हें पूरा समर्थन दिया। पाटीदार ने कहा, 'मैं सोच रहा था कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के रहते टीम को कैसे लीड करूंगा। लेकिन उन्होंने मुझे पूरा सपोर्ट किया।'
कोहली ने कप्तानी में काफी मदद की: रजत
पाटीदार ने बताया कि जब विराट ने उन्हें कप्तानी का ‘प्लाक’ दिया तो वह बिल्कुल ब्लैंक हो गए थे। मैं समझ नहीं पा रहा था कि कैसे रिएक्ट करूं। तभी विराट बोले कि तुम इसके हकदार हो, तुमने इसे कमाया है। ये पल मैं कभी नहीं भूल सकता।
पाटीदार ने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 239 रन बनाए हैं और मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाई है। RCB पहली बार IPL खिताब के बेहद करीब नजर आ रही है, और पाटीदार इस सपने को पूरा करने की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। रजत की कहानी उन लाखों खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है जो कभी किनारे कर दिए जाते हैं। निराशा से निकलकर नेतृत्व तक पहुंचना उनके जज़्बे की मिसाल है।