IPL 2026 Trade Deal: रवींद्र जडेजा ने 4 करोड़ का नुकसान उठाकर की घर वापसी, सैमसन अब CSK से खेलेंगे

IPL 2026 Trade Deal: आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट देने से पहले बड़ी ट्रेड डील हुई है। रवींद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है जबकि संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।

Updated On 2025-11-15 11:19:00 IST

रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की ट्रेड डील पक्की हो गई है। 

IPL 2026 Trade Deal: इंडियन प्रीमियर लीग की दुनिया में शनिवार की सुबह बड़ी खबर से हुई। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने वो ट्रेड डील पक्की कर दी, जिसकी खबरें कई दिनों से आ रही ती। संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे जबकि रवींद्र जडेजा और सैम करेन को राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। आईपीएल की तरफ से इसकी पुष्टि हो गई है।

यह अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड मानी जा रही। सैमसन, जो 2021 से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे और 11 साल तक टीम का चेहरा बने रहे, अब CSK में 18 करोड़ रुपये के रिटेन फीस पर जाएंगे। दूसरी ओर, जडेजा की फीस 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ कर दी गई है। यानी जडेजा 4 करोड़ का नुकसान उठाकर अपनी पुरानी टीम के पास लौटेंगे। 2008 में लीग के पहले सीजन में जडेजा ने इस टीम के साथ खिताब जीता था। सैम करेन की 2.4 करोड़ की फीस बरकरार रहेगी।

राजस्थान मेरा घर, वापसी से खुश: जडेजा

रवींद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से बयान जारी करते हुए कहा,' RR ने मुझे पहला मंच दिया था, मेरी पहली आईपीएल जीत दी थी। यहां वापस आकर ऐसा लग रहा है जैसे घर लौट आया हूं। उम्मीद है कि इस बार भी टीम के साथ ट्रॉफी जीतूं।'

जडेजा का IPL करियर भी राजस्थान टीम से ही शुरू हुआ था। इसके बाद वे 2012 से CSK की पहचान बन गए थे, कप्तानी भी मिली, लेकिन 2022 में खराब शुरुआत के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी।

सैमसन अब सीएसके के लिए खेलेंगे

संजू सैमसन ने IPL 2025 के बाद संकेत दे दिए थे कि वे बदलाव चाहते हैं। राजस्थान ने उनकी इच्छा का सम्मान किया और ट्रेड को मंजूरी दी। अब वे CSK में एक नई भूमिका निभाते दिखेंगे। उनकी कप्तानी और लगातार प्रदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स को एक पहचान दी। अब CSK में उनसे बड़ी जिम्मेदारी की उम्मीद होगी, खासकर उस दौर में जब टीम संक्रमण के समय से गुजर रही है।

जडेजा और करेन गेमचेंजर होंगे: संगाकारा

राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगाकारा ने कहा, 'जडेजा का RR में वापस आना बेहद खास है। वह हर विभाग में मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। सैम करन की बहुमुखी क्षमता और दबाव में खेलने का अंदाज़ हमारी टीम को नई मजबूती देगा।'

संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के अलावा भी कुछ और खिलाड़ियों की ट्रेड डील फाइनल हुई है। मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद से लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए हैं। उनकी फीस 10 करोड़ रुपये रहेगी। नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल्स में गए। उन्हें 4.2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

मयंक मार्कंडे अब KKR से MI में आ गए हैं। उनकी फीस 30 लाख रुपये रहेगी। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की टीम भी बदल गई है। अब अर्जुन मुंबई से लखनऊ टीम में आ गए हैं। उनकी फीस 30 लाख रुपये रहेगी। सब मिलाकर, IPL 2026 का सीज़न शुरू होने से पहले ही टीमों की तस्वीर बदल चुकी है। आने वाला सीज़न और भी ज़्यादा रोमांचक होने वाला है।

Tags:    

Similar News