sl vs hk: 8 गेंद में गंवाए 3 विकेट, हांगकांग के आगे श्रीलंका के छूटे पसीने, हारते-हारते जीता

sri lanka vs hong kong highlights: पथुम निसंका(68) और वानिंदु हसरंगा (20 नाबाद, 8 गेंद) ने श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाई। हांगकांग के बल्लेबाज निजाकत (52*) और रथ (48) ने टीम को 149 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

Updated On 2025-09-16 09:21:00 IST

श्रीलंका ने एशिया कप में हांगकांग को हराया। 

sri lanka vs hong kong highlights: एशिया कप में श्रीलंका को हांगकांग के खिलाफ सोची-समझी जीत नहीं बल्कि सांसें रोक देने वाला मुकाबला खेलना पड़ा। पथुम निसंका की शानदार 68 रन की पारी और आखिर में वानिंदु हसरंगा के ताबड़तोड़ शॉट्स की बदौलत श्रीलंका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट की सबसे निचली रैंक वाली टीम हांगकांग ने दो मोर्चों पर श्रीलंका को जमकर चुनौती दी। बल्लेबाजी में अंशी रथ (48) और कप्तान निजाकत खान (52 नाबाद, 38 गेंद) ने टीम को 149/4 के स्कोर तक पहुंचाया। गेंदबाजी में भी यासिम मुर्तज़ा और एहसान खान ने मिलकर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया।

निसंका को मिले जीवनदान

श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत निसंका ने संभाली। उन्होंने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए लेकिन किस्मत भी भरपूर साथ रही। उन्हें 3 बार जीवनदान मिला। 43, 63 और 68 रन के स्कोर पर। अगर हांगकांग ने ये कैच पकड़ लिए होते, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। निसंका ने खासतौर पर लैप-स्कूप शॉट्स से रन बटोरे और श्रीलंका को लगातार रन गति पर बनाए रखा।

हांगकांग के सामने श्रीलंका के छूटे पसीने

15वें ओवर तक लग रहा था कि श्रीलंका आराम से जीत जाएगा लेकिन तभी मैच पलट गया। निसंका रन आउट हो गए। अगले ही गेंद पर कुसल परेरा भी आउट हो गए। इसके बाद असलंका और कामिंदु मेंडिस भी सस्ते में चलते बने।सिर्फ 13 गेंदों में श्रीलंका 9 रन पर 4 विकेट गंवा बैठा और स्कोर 127/6 हो गया। अब 17 गेंदों पर 23 रन चाहिए थे।

हसरंगा बने जीत के हीरो

नंबर 8 पर आए वानिंदु हसरंगा ने दबाव झेलते हुए सिर्फ 8 गेंदों पर 20 रन ठोके। उन्होंने एक फ्री हिट पर छक्का जड़ा और फिर लगातार चौके लगाकर मैच श्रीलंका की झोली में डाल दिया।

हांगकांग का सम्मानजनक प्रदर्शन

इस हार के बावजूद हांगकांग ने दिखा दिया कि वो मुकाबला करने में सक्षम है। निजाकत की यह पारी किसी फुल मेम्बर टीम के खिलाफ उनकी पहली टी20 फिफ्टी रही। रथ ने भी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Tags:    

Similar News