PSL में बवाल: PCB की धमकी पर भड़के फ्रेंचाइजी ओनर, वीडियो में फाड़ा लीगल नोटिस
PSL Multan sultans controversy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धमकी पर मुल्तान सुल्तांस टीम के को-ओनर ने कैमरे पर लीगल नोटिस फाड़ा। पीएसएल प्रबंधन पर लगाया डराने और संवाद न करने का आरोप।
PSL Multan sultans controversy: पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा विवाद तब खड़ा हो गया, जब मुल्तान सुल्तान्स के को-ओनर अली खान तरीन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मिले लीगल नोटिस को कैमरे के सामने फाड़ दिया। तरीन ने कहा कि वह किसी धमकी से डरने वाले नहीं और पीएसएल के प्रबंधन में जो खामियां हैं, उनके खिलाफ बोलते रहेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तरीन को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें कहा गया था कि अगर उन्होंने पीएसएल प्रबंधन के खिलाफ दिए अपने बयान वापस नहीं लिए या सार्वजनिक माफी नहीं मांगी, तो उनका फ्रेंचाइज़ी करार रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें पीएसएल से ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
पीएसएल के को-ओनर ने लीगल नोटिस फाड़ा
अली तरीन ने अपने वायरल वीडियो में नोटिस पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने लिखा है कि अगर मैं माफी नहीं मांगता, तो मेरा मुल्तान सुल्तान्स का करार रद्द कर देंगे। लेकिन यह तरीका गलत है। आप अपने स्टेकहोल्डर्स से संवाद करने की बजाय उन्हें डराने की कोशिश करते हैं। आपको सिर्फ हां में हां मिलाने वाले लोग चाहिए, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं।
उन्होंने कहा कि उन्हें पीएसएल प्रबंधन से कभी कोई कॉल, ईमेल या बैठक का न्योता नहीं मिला, बस सीधे लीगल नोटिस भेज दिया गया। अगर आप चाहते तो मुझे चाय पर बुलाते, तीन बिस्किट देते, बातें करते, और मिलकर समाधान निकालते। इससे PSL की साख भी बचती और लीग भी बेहतर होती।
पीएसएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप
अली तरीन लंबे समय से पीएसएल के संचालन को लेकर आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने अप्रैल में पूछा था कि पीएसएल 10 बड़ा कैसे है? वही टीमें, वही मैच नया क्या है? और जुलाई में PCB के सफलता वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा था कि टीवी रेटिंग गिर रही हैं, दर्शक कम हो रहे हैं और डिजिटल जुड़ाव घट रहा है। PCB सूत्रों के मुताबिक, अली के बयानों ने लीग की साख को नुकसान पहुंचाया और यह फ्रेंचाइज़ी अनुबंध का उल्लंघन है।
वीडियो में अली तरीन ने कहा, 'आपने माफी मांगी है, तो हां, मैं माफी मांगता हूं कि मैंने पीएसएल को बेहतर बनाने की कोशिश की, कि मैंने मुद्दे उठाए। अगर यही गलती है, तो मैं इसके लिए भी माफी मांगता हूं।'
यह विवाद ऐसे समय में भड़का है जब पाकिस्तान सुपर लीग टीमों के स्वामित्व अधिकारों के नवीनीकरण की प्रक्रिया दिसंबर में होने वाली है। अगर PCB ने ब्लैकलिस्ट किया, तो अली तरीन फ्रेंचाइज़ी की दोबारा बोली लगाने के हक से वंचित हो जाएंगे।