Naseem Shah: पाकिस्तानी पेसर नसीम शाह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग, बाल-बाल बचा परिवार; पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार
Firing at Naseem Shah house: नसीम शाह के पाकिस्तान के लोअर दिर स्थित घर पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिस वक्त ये घटना हुई, परिवार के लोग भीतर ही थे। अच्छी बात ये रही कि किसी की तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
पाकिस्तानी पेसर नसीम शाह के घऱ पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है।
Firing at Naseem Shah house: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोअर दिर इलाके में स्थित उनके पारिवारिक घर के मुख्य गेट पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में चिंता की लहर फैल गई। राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फायरिंग के वक्त नसीम का परिवार अंदर ही था।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, हमलावर कई राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी के मुताबिक, अब तक फायरिंग के मामले में पांच संदिग्धों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ जारी है। हालांकि अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हो पाई और यह भी पता नहीं चला कि घटना के समय घर में कौन मौजूद था।
नसीम शाह ने दिखाई हिम्मत
फायरिंग की खबर के बावजूद नसीम शाह ने मैदान से दूरी नहीं बनाई। वह इस वक्त पाकिस्तान टीम के साथ रावलपिंडी में मौजूद हैं, जहां श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 11 नवंबर से शुरू हो रही। टीम सूत्रों के मुताबिक, नसीम लगातार अपने परिवार से संपर्क में हैं और मानसिक रूप से मजबूत बने हुए हैं।
श्रीलंका का 6 साल बाद दौरा
श्रीलंका की टीम करीब 6 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। तीनों वनडे मुकाबले 11 से 15 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद एक टी20 ट्राई सीरीज़ भी होगी जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे होगी जबकि अफगानिस्तान ने अपनी भागीदारी वापस ले ली है।
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया
हाल ही में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 और वनडे दोनों सीरीज़ में 2-1 से हराया था। घरेलू मैदान पर जीत के बाद अब टीम का आत्मविश्वास चरम पर है। नसीम शाह इन दोनों सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और अब श्रीलंका के खिलाफ भी उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी।