india's playing xi vs uae: संजू सैमसन आउट? 2 या 3 स्पिनर, किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगा भारत

india's playing xi vs uae: भारत का पहला एशिया कप मैच UAE के खिलाफ होगा। इस मुकाबले में शुभमन गिल की वापसी से संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। भारत इस मैच में तीन स्पिनर के साथ उतर सकता।

Updated On 2025-09-10 15:43:00 IST

India's playing xi vs uae

india's playing xi vs uae: एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से बुधवार को है। यह दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल होगा। भले ही भारत और यूएई एक-दूसरे के खिलाफ ज़्यादा नहीं खेले हों लेकिन मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन भारत से उम्मीद की जा रही है कि वह आसानी से चुनौती पार कर लेगा।

इस मैच से भारतीय टीम में बड़ा बदलाव दिखेगा। शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी हो गई और पारी की शुरुआत करेंगे। इसका सीधा असर पड़ा है संजू सैमसन पर, जिन्हें एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता। सैमसन ने पिछले 10 मैचों में तीन शतक लगाए हैं। फिर भी चयनकर्ताओं की सोच साफ कर देती है कि फिलहाल उनके लिए जगह निकालना मुश्किल है।

सैमसन को बाहर बैठना होगा?

सैमसन के लिए टीम में कोई अन्य स्लॉट भी नहीं दिख रहा। उन्हें नीचे भेजना या किसी और की जगह फिट करना भी सही नहीं लगता। ऐसे में उनकी जगह सीधा विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका मिलेगा।

मध्यक्रम में कौन खेलेगा?

गिल और अभिषेक शर्मा के बाद तीन नंबर तिलक वर्मा नजर आएंगे। चार पर सूर्यकुमार यादव, फिर हार्दिक पंड्या और जितेश शर्मा। इसके बाद सवाल उठता है 8वें नंबर पर कौन खेलेगा? क्या भारत यहां ज्यादा बल्लेबाज़ी गहराई चाहता है या फिर गेंदबाज़ी पर दांव खेलेगा?

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल मिलकर कम से कम 6 ओवर दे सकते हैं। इसलिए भारत के पास चार प्रमुख गेंदबाज़ों के साथ उतरने का मौका है। इस सूरत में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव खेल सकते।

चक्रवर्ती-कुलदीप की जोड़ी खेलेगी

सेलेक्शन को लेकर सबसे बड़ा पेच कुलदीप यादव और शिवम दुबे के सेलेक्शन को लेकर हो सकता। चूंकि हार्दिक और अक्षर पहले से हैं, ऐसे में कुलदीप और चक्रवर्ती को साथ खिलाना टीम को और घातक बना सकता है। लेकिन सवाल है कि कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या इतना जोखिम लेंगे? अगर ऐसा हुआ तो स्पिन डुओ कुलदीप और चक्रवर्ती की जोड़ी यूएई के खिलाफ घातक साबित हो सकती है।

संभावित भारतीय XI बनाम UAE: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे/कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Tags:    

Similar News