Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से क्यों अलग हुए Gary Kirsten, पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

Pakistan Cricket Team: गैरी कस्टर्न ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से रिजाइन किया है। अब इसकी असल वजह सामने आई है।

Updated On 2024-10-29 13:36:00 IST
गैरी कस्टर्न का दर्द

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी कस्टर्न ने हाल ही में अपने पद से रिजाइन कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह मोहम्मद रिजवान को टी20 और वनडे की कप्तानी मिलने से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने पाकिस्तान की कोचिंग से इस्तीफा दे दिया।

कस्टर्न के पद छोड़ने के बाद जेसन गिलेस्पी को तीनों फॉर्मेट में मुख्य कोच बनाया गया है। मोहम्मद रिजवान, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया है कि गैरी कस्टर्न मोहम्मद रिजवान को कप्तानी दिए जाने से नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने कोच का पद छोड़ दिया। बासित अली ने कहा- गैरी कस्टर्न के दिमाग में कप्तानी के लिए कोई दूसरे खिलाड़ी का नाम था। उन्हें लगता था कि कप्तानी से जुड़े फैसले उनके पक्ष में होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

बासित ने आगे कहा- यह कहानी तब शुरू हुई जब मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया वाइट-बॉल कप्तान बनाया गया। कर्स्टन एक अलग कप्तान चाहते थे और उन्होंने टीम में एक और खिलाड़ी की मांग की। संयोग से, वे दोनों टीम में नहीं हैं। कस्टर्न को लग रहा था कि शायद उन्हें पूरा अधिकार मिल सकता है। 

हालांकि उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान में पीसीबी अध्यक्ष भी रातों-रात बदला जा सकता है। मोहसिन नकवी बहुत ताकत के साथ आए हैं। कोच, चयनकर्ता और मैनेजर हटाए जा रहे हैं। पहले समय-समय पर अध्यक्ष बदले जाते थे। अब जो भी अपनी आवाज उठाएगा, उसे दरकिनार कर दिया जाएगा।

Similar News