Manav Suthar: पिता बनाना चाहते थे खूंखार बैटर, पर बेटा बना स्पिनर, दिलीप ट्रॉफी में काटा गदर, क्या टीम इंडिया में होगी एंट्री?

Who is manav suthar: 22 साल के स्पिनर मानव सुथार ने इंडिया-सी की तरफ से खेलते हुए इंडिया-डी के खिलाफ दूसरी पारी में 7 विकेट झटके हैं। पिता उन्हें बैटर बनाना चाहते थे लेकिन वो क्यों स्पिनर बनें। जानिए मानव की कहानी।

Updated On 2024-09-07 12:16:00 IST
मानव सुथार ने दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-सी की तरफ से खेलते हुए इंडिया-डी के खिलाफ दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।

Who is Manav Suthar: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में इंडिया-D और इंडिया-C के बीच दिलीप ट्रॉफी का शुरुआती मुकाबला खेला जा रहा। इस मैच में इंडिया-सी की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार ने कमाल की गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 49 रन देकर 7 विकेट झटके। इसके बाद से ही 22 साल के इस स्पिन गेंदबाज की चर्चा हो रही। 

मानव को भारतीय स्पिन गेंदबाजी का भविष्य माना जा रहा। हालांकि, एक वक्त था जब पिता मानव को खूंखार बैटर बनाना चाहते थे। लेकिन, वो स्पिन गेंदबाज बन गए। आइए जानते हैं कि कैसे मानव स्पिनर बनें और क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा जा रहा। 

पिता मानव को बैटर बनाना चाहते थे
बता दें कि मानव राजस्थान के श्रीगंगानगर से आते हैं। पिता जगदीश सुथार ने उन्हें जब बचपन में क्रिकेटर बनाने के लिए पास के एक क्लब में भेजा था तो उन्होंने कोच से साफ कह दिया था कि इस लड़के को ऐसा बल्लेबाज बनाइए कि दुनिया इससे डरे। लेकिन, पिता का सपना पूरा होने से पहले ही टूट गया। क्योंकि कोच ने मानव को देखने के बाद ये साफ कर दिया कि ये स्पिन गेंदबाज बनने के लिए बना है और यहां से ही उनके स्पिनर बनने की शुरुआत हुई। पिता ने भी कोच की बात मान ली और उसके बाद जो हुआ, वो सबके सामने है। 

मानव ने दिलीप ट्रॉफी में 7 विकेट झटके
दिलीप ट्रॉफी में शुक्रवार को,  इंडिया-C के लिए खेलते हुए, मानव अनंतपुर में पांच विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बने। एक ऐसा मैदान जो ऐतिहासिक रूप से तेज गेंदबाजों की मदद करता है, यह ऐसा प्रदर्शन है जो उन्हें टीम इंडिया के और करीब ले जाएगा। सेलेक्टर्स की उनपर नजर भी है। 

मानव के पास सफल होने के गुर
शानदार एक्शन, ड्रिफ्ट, टर्न, वैरिएशन-सुथार के पास वो सभी तरकीबें हैं जो उन्हें एक स्पिनर के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल बना सकती हैं। पहले दिन अक्षर पटेल द्वारा पूरे मैदान पर हिट किए जाने के बाद, दूसरे दिन सुथार ने वापसी की, ठीक उसी समय जब इंडिया-D मैच को अपने नाम करने की कोशिश कर रहा था। 

देवदत्त पडिक्कल आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन, मानव सुथार ने आकर स्पीड ब्रेकर लगा दिया। सुथार ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "विकेट लेने के लिए, मुझे पहले उन्हें रोकना होगा। मैंने यही किया। पहली पारी के बाद, मैंने सोचा कि मुझे धीमी गेंदबाजी करनी होगी ताकि कुछ टर्न मिल सके, जोकि उछाल के साथ काम आएगा। हर पिच अलग होती है, इसलिए आप अपने कौशल का उपयोग कैसे करते हैं, यही मायने रखता है।"

सुथार ने जो 15 ओवर फेंके, उनमें से 5 विकेट उनकी ताकत को दिखाते हैं। पडिक्कल को अतिरिक्त उछाल में उलझाया, केएस भरत को फ्लाइट में गच्चा दिया, रिकी भुई को आर्म-बॉल से कैच आउट कराया। टेल-एंडर्स सारांश जैन और अर्शदीप सिंह तो उनके आगे टिक नहीं पाए। 

अश्विन-जडेजा को देखकर गेंदबाजी सीखी: सुथार

सुथार ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, "मैंने अश्विन और जड्डू भाई को देखने में जितना समय बिताया है, मैंने देखा है कि वे अलग-अलग पिचों के हिसाब से अपनी सीम पोजीशन, ट्रैजेक्टरी और स्पीड को कैसे बदलते हैं। सिर्फ़ इसलिए कि सीमर विकेट ले रहे थे, मैं यह नहीं कह सकता कि स्पिन गेंदबाजों के लिए ज़्यादा मदद नहीं है। इसलिए मैं अपने कौशल पर भरोसा कर रहा था, और मुझे विश्वास था कि मैं यहां ऐसा कर सकता हूं।"

सुथार के पास अपनी काबिलियत पर भरोसा न करने का कोई कारण नहीं था। पिछले साल अलूर में एक कैंप के दौरान, उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल को काफी परेशान किया था। यह पहली बार था जब उन्होंने नेट्स पर बेहतरीन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, और दुनिया के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान करने वाली गेंदों से कहीं ज़्यादा, सुथार ने फीडबैक लिया। 

कैंप के बाद, हर कोई मुझसे कहता रहा, "तुम जो कर रहे हो, करते रहो, तुम यहां रहोगे और बहुत सारे बल्लेबाजों को परेशान करोगे। यह मेरे लिए बहुत बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था क्योंकि मैंने उस शिविर से पहले शायद ही कभी उनमें से किसी को गेंदबाजी की थी।" और जिस तरह से मानव ने दिलीप ट्रॉफी में तेज गेंदबाजों के अनुकूल विकेट पर गेंदबाजी की, उन्होंने टीम इंडिया पर दस्तक दे दी है। 

Similar News