corbin bosch: कौन हैं कॉर्बिन बॉश? 5 साल की उम्र में पिता को था खोया, डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट झटक रचा इतिहास

who is corbin bosch: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा। साउथ अफ्रीका की ओर से ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने डेब्यू किया। कॉर्बिन ने अपने टेस्ट डेब्यू की पहली गेंद पर विकेट झटक इतिहास रच दिया।

Updated On 2024-12-26 16:26:00 IST
corbin bosch wicket on first ball of test cricket

who is corbin bosch: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के टेस्ट करियर का धमाकेदार आगाज हुआ। बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार से सेंचुरियन में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया। बॉश ने अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर विकेट हासिल कर रिकॉर्ड बुक में अपना दर्ज करवा लिया। बॉश ने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को आउट किया। 

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शान मसूद और सैम अयूब के पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने के बाद कॉर्बिन बॉश 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने ऑफ स्टम्प की लाइन में रखी थी। ड्रिंक ब्रेक्स के फौरन बाद मसूद का ध्यान भंग हुआ और उन्होंने इस गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की। लेकिन, गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई और वहां खड़े मार्को यानसेन ने गेंद को लपक लिया। इसके साथ ही बॉश ने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया। मसूद 58 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके जमाए। 

इस विकेट के साथ, बॉश टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 25वें गेंदबाज बन गए और ये उपलब्धि हासिल करने वाले केवल पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने। दिलचस्प बात ये है कि 2024 में टेस्ट में ये उपलब्धि तीन बार हासिल की गई है, जो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा है। इससे पहले जनवरी में, शमर जोसेफ ने एडिलेड ओवल में अपनी पहली गेंद पर स्टीवन स्मिथ को आउट किया था, उसके बाद फरवरी में माउंट माउंगानुई में शेपो मोर्की ने डेवॉन कॉनवे का पहली गेंद पर विकेट झटका था। 

Wicket off the first ball of test career for South africa
बर्ट वोग्लर बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग, 1906
डेन पीड्ट बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2014
हार्डस विलोजेन बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग, 2016
त्शेपो मोरेकी बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, 2024
कॉर्बिन बॉश बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2024माउंट माउंगानुई

बॉश के डेब्यू टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी ने सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई है। शान मसूद को आउट करने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई और 4.3 ओवर में 36/0 के स्कोर से पाकिस्तान टीम का स्कोर 56/4 हो गया। बॉश ने 19वें ओवर में सऊद शकील को 14 रन पर किया जबकि डेन पीटरसन ने सैम अयूब और बाबर आजम दोनों को आउट करके पाकिस्तान के संघर्ष को और बढ़ा दिया।

कौन हैं कॉर्बिन बॉश?
बता दें कि कॉर्बिन बॉश ने एक वनडे खेला है। उनके पिता टर्टियस का निधन साल 2000 में हो गया था। तब कॉर्बिन 5 और उनके छोटे भाई ईथन 2 साल के भी नहीं थे। दोनों भाई अपने पिता को दूसरों की यादों के जरिए ही जानते हैं, जिसमें मां करेन-ऐनी भी शामिल हैं, जिन्होंने टर्टियस की स्पोर्ट्स किट को अबतक संभालकर रखा है। भाइयों को जो चीज़ें मिलीं, उनमें 1992 के विश्व कप की शर्ट भी शामिल थी। ईथन भी क्रिकेटर हैं। उन्होंने बताया, हमारे लिए वो शर्ट खास थी। इसके जरिए हमने अपने पिता की यादें संजोई है। कॉर्बिन ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू से पहले एक वनडे खेला है। उन्होंने 34 फर्स्ट क्लास मैच में 1295 रन बनाए हैं साथ ही 72 विकेट भी लिए हैं। 

Similar News