Wankhede Stadium: वानखेड़े स्टेडियम लगाने जा रहा फिफ्टी, यहां से जुड़ीं हैं टीम इंडिया की कई खास यादें

Wankhede Stadium: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम अपने 50 साल पूरे करने जा रहा। इस मौके पर यहां खास आयोजन होगा। जिसमें क्रिकेट दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा।

Updated On 2024-12-19 17:53:00 IST
Wankhede Stadium Mumbai Completed 50 Years

Wankhede Stadium: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुका है। यह स्टेडियम कई अहम मौका का गवाह रहा है। वानखेड़े स्टेडियम को 50 साल पूरे होने वाले हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन इस आयोजन को भव्य बनाने जा रही है।  

एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने घोषणा की है कि 12 जनवरी 2025 को सालगिरह कार्यक्रम मनाया जाएगा। 19 जनवरी 2025 को ऐतिहासिक स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को होने वाले भव्य शो में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दिग्गज एकजुट होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार अवधूत गुप्ते और अजय-अतुल की प्रस्तुति और एक लेजर शो भी शामिल होगा।

अजिंक्य नाइक ने बताया- वानखेड़े स्टेडियम की समृद्ध विरासत का सम्मान करते हुए 19 जनवरी को एक स्मारक डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक जारी करने की योजना बनाई है, जिसमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेट के दिग्गजों ने सम्मानित किया जाएगा।

अजिंक्य नाइक ने कहा- वानखेड़े स्टेडियम एक राष्ट्रीय गौरव है और इसकी 50वीं वर्षगांठ हमारे लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है। यह स्टेडियम खिलाड़ियों और फैंस के लिए अनगिनत अविस्मरणीय क्षणों की पृष्ठभूमि रहा है। वानखेड़े स्टेडियम 1974 में बनाया गया था। स्टेडियम कई अहम पलों का गवाह रहा है। 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच यही खेला। उससे पहले भारत को 2011 वनडे विश्वकप की जीत भी इसी स्टेडियम में मिली थी। 

एमसीए सचिव अभय हडप ने कहा- वानखेड़े स्टेडियम क्रिकेट फैंस के दिलों में एक खास स्थान रखता है। 50वीं वर्षगांठ का जश्न एमसीए के साथ-साथ पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और मैं सभी मुंबईवासियों को इस समारोह में शामिल होने के लिए हार्दिक रूप से आमंत्रित करता हूं।

Similar News