Virat Kohli video: 'इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा...' नन्हे फैन के सवाल पर जानें विराट कोहली का जवाब

Virat Kohli video: एक नन्हे फैन ने विराट कोहली से पूछा कि इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा। कोहली ने जो जवाब दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

Updated On 2025-01-29 15:06:00 IST
virat kohli fan video

Virat Kohli video: विराट कोहली 2012 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। वो दिल्ली टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं और रेलवे के खिलाफ अगले मुकाबले में उतरेंगे। कोहली का दिल्ली टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वाय़रल हो रहा, जिसमें एक नन्हा फैन उनसे पूछता है कि इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा। इस पर कोहली ने जो जवाब दिया, उसका वीडियो वायरल हो रहा। 

दरअसल, ये नन्हा फैन विराट कोहली के बचपन के दोस्त शावेज खान का बेटा था, जो किंग कोहली से मिलने पहुंचा था। अभ्यास सत्र के दौरान कोहली ने शावेज खान को देखा, जिनके साथ उन्होंने दिल्ली अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेला था, और गर्मजोशी से उनका अभिवादन किया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया, ऐसा लग रहा था कि वे दिल्ली में एक साथ आयु वर्ग के क्रिकेट खेलने के दिनों को याद कर रहे थे। 

शावेज का छोटा बेटा कबीर भी उस वक्त वहां मौजूद था। कोहली ने अपने दोस्त शावेज और उनके बेटे कबीर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और कबीर के बल्ले पर ऑटोग्राफ भी दिया। इसके बाद दोस्त के बेटे ने कोहली से पूछा कि मुझे इंडियन क्रिकेटर बनना है तो क्या करना पड़ेगा। इस पर कोहली ने कहा, 'बहुत मेहनत, मेहनत करनी पड़ेगी। और आपको अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए बोलना ज़रूरी नहीं चाहिए। खुद से, सुबह उठके 'मुझे प्रैक्टिस करना है, मुझे ट्रेनिंग करने जाना है। और अगर कोई एक घंटा प्रैक्टिस करे तो आप दो घंटा प्रैक्टिस करो। यही एक तरीका है। 

वहीं,कोहली ने इस नन्हे फैन से आगे कहा,'अगर कोई खिलाड़ी 50 रन बनाता है तो आप 100 बनाओ। और अगर कोई 100 बनाता है तो आप डबल सेंचुरी बनाओ। जो बेंचमार्क है, उसे हमेशा डबल करते रहो और अपने स्तर को ऊंचा उठाओ। ठीक है? अगर कभी कोई आपको प्रैक्टिस करने के लिए बोलने की जरूरत पड़े, तो यह सही नहीं है। आपको हमेशा यही कहना चाहिए कि मुझे प्रैक्टिस करनी है। और जब हम कहें कि आपको एक दिन आराम करना चाहिए, तभी आराम करना। ठीक है? मेहनत करते रहो और अपने गेम को हमेशा एंजॉय करते रहो।'

Similar News