Chennai Test: विराट कोहली ने छक्के से तोड़ दी चेपॉक स्टेडियम की दीवार; देखें PHOTO

Virat Kohli: विराट कोहली टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले एक्टिव प्लेयर हैं। उनके नाम 29 शतक हैं।

By :  Desk
Updated On 2024-09-15 21:44:00 IST
Virat Kohli

चेन्नई. बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से पहले विराट कोहली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान इतना तेज छक्का मारा कि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की दीवार ही टूट गई। जिसका फोटो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

क्या विराट ने सच में तोड़ी दीवार
हां, विराट के सिक्स से चेपॉक स्टेडियम की दीवार में छेद हो गया। भारत में घरेलू क्रिकेट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर जियोसिनेमा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी। जियोसिनेमा दीवार की एक फोटो भी शेयर की। 

चेन्नई में प्रैक्टिस कर रहे कोहली 
विराट कोहली टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स के साथ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। टीम ने 12 सितंबर को ही तैयारी करनी शुरू कर दी थी। प्रैक्टिस से पहले विराट लंदन में पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे थे।

बांग्लादेश से सीरीज में 3 ही दिन बाकी 
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में अब 3 ही दिन बाकी रह गए हैं। 19 सितंबर से टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी। बांग्लादेश टीम भी सीरीज के लिए चेन्नई पहुंच गई है। 
 

Similar News