Steve Smith: स्टीव स्मिथ टेस्ट के महान बल्लेबाजों में शामिल, जानिए शतक लगाने के मामले में कौन कहां? 

Steve Smith GOAT in Test: ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर में 36वां शतक लगाया। वह टेस्ट के सर्वकालिक महानतम बल्लेबाज में शामिल हो गए।

Updated On 2025-02-07 18:46:00 IST
Steve Smith

Steve Smith in All Time Best Batter in Test: ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में शतक लगाया है। स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की 36वीं सेंचुरी ठोकी। इस उपलब्धि के साथ ही वह टेस्ट के महान सर्वकालिक बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं। 

स्टीव स्मिथ टेस्ट के ऑल टाइम महान बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड और जो रूट के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। स्टीव स्मिथ की तरह राहुल द्रविड और जो रूट भी टेस्ट में 36-36 शतक जड़ चुके हैं। क्रिकेट के भगवान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतकों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं। दूसरे स्थान जैक कालिस 45 शतक, तीसरे पर रिकी पोंटिंग 41 और चौथे पायदान पर 38 शतक के साथ श्रीलंका के कुमार संगाकारा मौजूद हैं।  

इसी के साथ स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले स्मिथ 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज हासिल कर चुके हैं। 

ये भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट के बाद एलेक्स कैरी ने किया ये कारनामा, श्रीलंका में खत्म किया 21 साल का सूखा 

टेस्ट रन के मामले में स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के जो रूट के पीछे हैं। स्मिथ के 12,972 टेस्ट रन हैं। इधर, गॉल टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई। श्रीलंका के 257 रन के जवाब में मेहमान टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई। 37 रन पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 239 रन की साझेदारी की। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 73 रन लीड़ ले चुका है और काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। 

Similar News