Babar Azam: 'बाहर निकालने में कोई बुराई नहीं...' बाबर आजम की टेस्ट टीम से छुट्टी पर कप्तान शान मसूद ने क्यों ऐसा कहा

Shan masood on babar azam: पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए बाबर आजम की टीम से छुट्टी करने पर कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है।

Updated On 2024-11-02 11:04:00 IST
shan masood on babar azam

Shan masood on babar azam: बाबर आजम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की आखिरी 2 टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद काफी हो-हल्ला मचा था। अब पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद का बयान आया है और उन्होंने भी इस फैसले का समर्थन किया है। शान मसूद ने कहा कि कभी-कभी बाहर होने और रेस्ट करने में कोई बुराई नहीं है। बाबर बड़े प्लेयर हैं और वापसी करना जानते हैं। 

शान मसूद ने बीबीसी स्टंप्ड रेडियो कार्यक्रम में बोलते हुए, बाबर आजम का समर्थन किया और साफ किया कि उन्हें उम्मीद है कि बाबर इस तरह के हालात से निपटने में सक्षम हैं। शान ने कहा, "मुझे लगता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। मैं यह कहने वाला कोई नहीं हूं कि उनका भविष्य नहीं है। उनमें टेस्ट क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक बनने के लिए जरूरी हर गुण है। वह हमेशा रैंकिंग में या उसके आसपास ही रहते हैं। कभी-कभी, लोगों को ब्रेक की जरूरत होती है।"

इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की हार के बाद बाबर को टीम से बाहर कर दिया गया था। बाबर का बल्ला 2023 की शुरुआत से ही खामोश था। दिसंबर 2022 के बाद से उन्होंने कोई टेस्ट शतक नहीं बनाया था और 18 पारियों में एक अर्धशतक उनके बल्ले से नहीं निकला था। इसी वजह से बाबर के स्थान पर 20 साल के बैटर कामरान गुलाम को दूसरे टेस्ट में मौका मिला था और उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक ठोक दिया था। 

शान मसूद ने साफ किया कि वह(बाबर) अभी भी पाकिस्तान के लिए लाल गेंद वाले क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह ब्रेक उसे बहुत फायदा पहुंचाएगा और वह एक मजबूत खिलाड़ी बनकर वापस आएगा। कभी-कभी बाहर निकलने और आराम करने में कोई बुराई नहीं है। उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और बहुत कुछ सहा है, और वह हमेशा पाकिस्तान के लिए खेलने वाले मुख्य बल्लेबाजों में से एक रहेंगे।"

Similar News