RCB vs CSK: आरसीबी ने चेन्नई को 2 रन से हराया, रोमारियो शेफर्ड ने रचा इतिहास

RCB vs CSK: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हरा दिया। रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।

Updated On 2025-05-04 00:32:00 IST
rcb vs csk

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को M चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम बन गई।

चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 213/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसे सीएसके के बल्लेबाज चेज नहीं कर पाए। आरसीबी की ओर से शेफर्ड ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

जैकब बेथेल और विराट कोहली ने दी तेज शुरुआत
RCB की शुरुआत जैकब बेथेल के धमाकेदार बल्लेबाजी से हुई, जिन्होंने सिर्फ 33 गेदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने शुरुआत में सहयोगी भूमिका निभाई, लेकिन बाद में अपनी पारी को तेज करते हुए टीम को मजबूत प्लेटफॉर्म दिया। कोहली इस मैच में 33 गेंदों में 62 रन बनाए।

पथिराना ने लिए तीन विकेट
CSK की ओर से मथीशा पथिराना ने तीन विकेट लेकर RCB के बल्लेबाजों को रोका, लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने अंतिम ओवरों में धावा बोल दिया। उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इस धमाकेदार पारी की बदौलत RCB ने 200+ का स्कोर पार कर लिया।

RCB और CSK की प्लेइंग XI

RCB प्लेइंग XI: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, राजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी न्गिडी, यश दयाल।

RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।

CSK प्लेइंग XI: शाइक रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुर्रान, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल काम्बोज, मथीशा पथिराना।

CSK इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन।

Similar News