Rohit sharma car: रोहित शर्मा के हाथ से जाने वाली है '264' नंबर की फेवरेट कार, रोते-रोते बयां किया अपना दर्द, देखें वीडियो

Rohit sharma Lamborghini Urus car: रोहित शर्मा की ब्लू लैम्बॉर्गिनी उरुस, जिसका नंबर 0264 है वो उनके हाथ से जा सकती है। इसका खुलासा खुद हिटमैन ने एक मजेदार ऐड में किया है।

Updated On 2025-03-15 13:51:00 IST
Rohit sharma Lamborghini Urus car ad

Rohit sharma Lamborghini Urus  car: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी मशहूर '0264' नंबर की कार को खोने वाले हैं, और इस पर उनकी भावनाएं काबू में नहीं रहीं। दरअसल, रोहित की ब्लू लैम्बॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) उनके लिए बेहद खास रही है। उन्हें अक्सर मुंबई की सड़कों पर इस कार में फर्राटा भरते देखा जाता है, और उनके फैंस भी इसे पहचानने लगे हैं।

अब ऐसा लग रहा है कि रोहित यह कार ड्रीम 11 के कॉन्टेस्ट के तहत किसी और को देने जा रहे हैं। आईपीएल 2025 सीजन के दौरान इस कॉन्टेस्ट के विजेता को रोहित की कार जीतने का मौका मिलेगा। इस मजेदार ऐड में रोहित को अपनी कार को लेकर दुखी होते हुए दिखाया गया है। इस विज्ञापन को खुद रोहित ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर 15 मार्च, शनिवार को साझा किया।

ऐड में रोहित का अलग अंदाज दिखा
वीडियो ऐड के पहले हिस्से में रोहित ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट के विजेता को उनकी कार जीतने का मौका मिलेगा। लेकिन दूसरे हिस्से में उन्हें खुशी में दिखाया गया, तभी एक फैन उनकी कार लेकर चला गया। इससे पहले फैन ने रोहित से कहा कि वह सुरक्षित घर पहुंचे। इसके बाद रोहित को एक ऑटो-रिक्शा में सफर करते हुए दिखाया गया, जहां उन्होंने ड्राइवर से कहा कि ‘मीटर के हिसाब से चलाना।’

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजेता को रोहित की असली कार मिलेगी या फिर यही मॉडल की नई लैम्बॉर्गिनी उरुस। फिलहाल, इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

आईपीएल 2025 में रोहित की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने के बाद, रोहित अब आईपीएल के अपने 18वें सीजन के लिए तैयार हैं। पिछला सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था, जहां उन्होंने 417 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम भी संघर्ष करती नजर आई थी।

इस बार रोहित अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की कोशिश करेंगे। फिलहाल, वह मालदीव में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलेगी।

Similar News