india tour of england: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए 'स्पेशल-35' शॉर्टलिस्ट, रोहित शर्मा पर आया अपडेट, 2 का कटेगा पत्ता!

India tour of england 2025: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे के लिए 35 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की है। इंडिया-ए टीम भी इस दौरे पर अभ्यास मैच खेलेगी, जिससे खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा।

Updated On 2025-04-30 13:41:00 IST
india tour of england 2025

India tour of england 2025: भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने इस साल जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित ने 35 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट बनाई है जो इंडिया-ए और सीनियर टेस्ट टीम दोनों के लिए संभावित माने जा रहे हैं। इस लिस्ट में युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी चेहरों को भी शामिल किया गया है।

इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत होगी। ऐसे में चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया है, जिसमें से फाइनल टीम का चयन किया जाएगा।

इंडिया-ए का होगा बड़ा रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई इस बार इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम को भी भेजने की योजना बना रही है, जो टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मुकाबले खेलेगी। इसका मकसद युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड की कंडीशंस में ढालना और सीनियर टीम के लिए बैकअप तैयार करना है। उम्मीद है कि कुछ खिलाड़ी टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे जबकि बाकी इंडिया-ए टीम के तहत मौके पाएंगे।

कौन-कौन हो सकते हैं शामिल?
सूत्रों के अनुसार, इस शॉर्टलिस्ट में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नाम हो सकते हैं। ये खिलाड़ी हाल ही में घरेलू क्रिकेट या इंडिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में विविधता को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का भी एक संतुलित समूह तैयार कर रही है, ताकि इंग्लैंड की पिचों पर परिस्थितियों के अनुसार टीम कॉम्बिनेशन चुना जा सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स नंबर-5 या 6 स्लॉट के लिए रजत पाटीदार और करुण नायर के नाम पर विचार कर सकती है। इन दोनों को इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे पर आजमाया जा सकता है, जो 25 मई को आईपीएल खत्म होने के एक हफ्ते के भीतर शुरू होगी। करुण ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और 6 से अधिक शतक ठोके थे। दिलचस्प बात यह है कि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का नाम शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची में नहीं है। 

जून से शुरू होगी सीरीज़
भारत का इंग्लैंड दौरा जून 2025 में शुरू होगा। यह दौरा टीम इंडिया के लिए अहम होगा क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दिशा में यह सीरीज़ निर्णायक साबित हो सकती है।

Similar News