rohit sharma retirement: रोहित शर्मा ने टी20 के बाद टेस्ट से भी अचानक लिया संन्यास, वनडे खेलेंगे या नहीं? जानें क्या कहा

rohit sharma retirement: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वो इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। इसका मतलब बीसीसीआई को आईपीएल 2025 के बीच ही भारतीय टीम के लिए नया टेस्ट कप्तान ढूंढना होगा।

By :  Desk
Updated On 2025-05-07 21:01:00 IST
rohit sharma bgt 2025

rohit sharma retirement:  रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट के बाद अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बुधवार शाम को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रोहित ने फैंस को यह जानकारी दी और 'सफेद जर्सी' को हमेशा के लिए टाटा बाय-बाय कह दिया। रोहित ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। भारत के लिए सफेद जर्सी में खेलना गर्व की बात रही। सभी का प्यार और समर्थन हमेशा याद रहेगा। मैं वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करता रहूंगा।'

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का मतलब है कि भारत को आईपीएल 2025 के ठीक बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए नया कप्तान चुनना होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से हेंडिंग्ले में 5 टेस्ट की सीरीज की शुरुआत होगी। फिलहाल, जसप्रीत बुमराह टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और रोहित की गैरहाजिरी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिय़ा में पहले और आखिरी टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। अब देखना है कि उन्हें ही कप्तान बनाया जाता है या कोई नया चेहरा सामने आता है।

ROHIT SHARMA NEWS

रोहित का ये फैसला ऐसा वक्त आया है, जब ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्हें टेस्ट कप्तानी से हटाया जा सकता है और इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स किसी नए चेहरे को कप्तानी देने का फैसला कर चुके हैं। बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। 

इससे पहले, रोहित ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने के बाद विराट कोहली के साथ ही टी20 से संन्यास ले लिया था। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था। विराट और रोहित दोनों ने एकसाथ टी20 से संन्यास लिया था। अब उन्होंने अचानक टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। हालांकि, वो वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।

rohit sharma test stats

गिरती फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन
रोहित का यह फैसला लगातार खराब फॉर्म के बाद आया है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने दोनों टेस्ट जीते, लेकिन रोहित का बल्ला शांत रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 0-3 से हारा, और फिर ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से सीरीज गंवाने के बाद, रोहित ने दो टेस्ट नहीं खेले- पहले बच्चे के जन्म के कारण और आखिरी टेस्ट में खुद को फॉर्म के कारण ड्रॉप किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 8 टेस्ट में सिर्फ एक अर्धशतक, औसत महज 10.93, ने सवाल खड़े किए थे।

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रोहित ने कहा था, 'मैं यह टेस्ट इसलिए नहीं खेल रहा क्योंकि रन नहीं आ रहे। मैं जानता हूं कि क्या करना है। कोई माइक या कीबोर्ड वाला तय नहीं कर सकता कि मैं कब रिटायर होऊं।' उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें भरोसा था कि फॉर्म वापसी करेगी, लेकिन अब उन्होंने खुद ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

आगे क्या?
अब फैंस की नजरें होंगी इस बात पर कि टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा। क्या बुमराह को मौका मिलेगा? क्या कोई युवा खिलाड़ी नेतृत्व संभालेगा? इसका फैसला IPL खत्म होते ही BCCI और सेलेक्टर्स करेंगे। वैसे, बुमराह की फिटनेस और चोट का इतिहास देखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें शायद ही फुलटाइम कप्तान बनाएंगे। ऐसे में शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। गिल का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। 

Similar News