icc test rankings: रवींद्र जडेजा अब भी टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर, बांग्लादेशी क्रिकेटर की छलांग; बुमराह नंबर-1 गेंदबाज

icc test rankings: आईसीसी की ताजा जारी ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर काबिज हैं। मेहदी हसन ने बड़ी छलांग लगाई है। वहीं, जसप्रीत बुमराह टेस्ट के बेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-05-07 15:27:00 IST
Ravindra Jadeja

icc test rankings: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जहां आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार हैं, वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग के अनुसार, मिराज अब जडेजा से सिर्फ 73 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं, जोकि उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मिराज ने 116 रन बनाए और 15 विकेट लिए। चटगांव में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने नंबर 7 पर उतरकर शतक ठोका और फिर पांच विकेट लेकर मैच जिताया। इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने 327 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए। मिराज ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगाकर 55वां स्थान हासिल किया। गेंदबाजों की सूची में वो 2 स्थान ऊपर चढ़कर अब 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारत और बांग्लादेश का दबदबा
जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के गेंदबाज ताइजुल इस्लाम और नईम हसन ने भी रैंकिंग में सुधार किया है। इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर बरकरार हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भी 10वें स्थान पर हैं। टॉप-10 में बुमराह, जडेजा ही भारत की तरफ से शामिल हैं। 

जिम्बाब्वे के लिए उम्मीद की किरण
चटगांव टेस्ट में डेब्यू करने वाले जिम्बाब्वे के स्पिनर विंसेंट मासेकेसा ने शानदार गेंदबाज़ी की और पहली बार रैंकिंग में शामिल हुए। वे टॉप 100 के ठीक बाहर हैं। आईसीसी की इस ताजा रैंकिंग से साफ है कि जडेजा का नंबर 1 स्थान खतरे में है, और मिराज आने वाले मैचों में यदि ऐसे ही खेलते रहे, तो जल्द ही नया नंबर 1 बन सकते हैं।

(प्रियंका)

Similar News