Champions Trophy 2025: न प्रेस कॉन्फ्रेंस, न फोटोशूट... फीकी रहेगी पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी, ये है मुख्य वजह  

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है तो दूसरी तरफ टूर्नामेंट से पहले होने वाले आयोजन रद्द किए जा रहे हैं।

Updated On 2025-01-30 23:16:00 IST
फीकी रहेगी पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी!

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी। इसके लिए लाहौर और कराची के स्टेडियों में तेजी से अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है। पाकिस्तान को सालों बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की मेजबानी फीकी रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पाकिस्तान में न तो कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी और न ही टीमों का फोटोशूट कार्यक्रम होगा।  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बताया कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में किसी भी कप्तान का फोटोशूट या प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं किया जाएगा। इस फैसले के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पाकिस्तान में टूर्नामेंट से पहले किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे।

ये भी पढ़ें: Ind vs Eng 4th T20I: टीम इंडिया का तेज गेंदबाजों पर फोकस... पुणे टी20 में होंगे ये बदलाव

PCB के सूत्रों के अनुसार, 'टीमों के यात्रा कार्यक्रमों की तंग समयसीमा के कारण कप्तानों की बैठक रद्द करनी पड़ी।' सूत्रों ने बताया कि सभी टीमों का शेड्यूल काफी तंग है। इंग्लैंड और भारत दोनों एक-दूसरे के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज खेल रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है।

इस फैसले से यह साफ हो गया कि किसी भी टीम के कप्तान पाकिस्तान नहीं पहुंचेंगे और इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी पाकिस्तान दौरे की संभावनाएं भी खत्म हो गई हैं। यह बदलाव पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट के लिए कुछ नई चुनौतियों को जन्म देता है, लेकिन क्रिकेट प्रेमी अब भी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Similar News