Most Wickets in T20I: टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज? टॉप-10 में भी कोई भारतीय शामिल नहीं

Most T20I Sixes: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच से हुई। यह मुकाबला 17 फरवरी 2005 को खेला गया था।

By :  Desk
Updated On 2024-10-10 04:03:00 IST
Arshdeep

टी-20 क्रिकेट 2003 में इंग्लैंड से शुरू हुआ, तब वहां टेस्ट और वनडे क्रिकेट देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत कम हो गई थी। टी-20 के शुरू होते ही दर्शक एक बार फिर स्टेडियम में आना शुरू हो गए। फॉर्मेट इतना सफल रहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2005 में इसे अपना ही लिया। स्टोरी में जानते हैं टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-3 खिलाड़ी...

1. टिम साउदी 
न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। इसी वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भी हिस्सा लिया। कोहली तो टी-20 से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन साउदी अब तक यह फॉर्मेट खेल रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 126 मैचों में सबसे ज्यादा 164 विकेट हैं। 

2. राशिद खान 
अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले बॉलर्स में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम महज 93 टी-20 में 152 विकेट हैं। उन्हें ICC ने 2020 में टी-20 प्लेयर ऑफ द डेकेड का अवॉर्ड भी दिया था। 

3. शाकिब अल हसन 
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2024 में ही टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कहा। संन्यास से पहले उन्होंने 129 टी-20 में 149 विकेट झटक लिए। वह सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। 

भारत से कौन सा गेंदबाज है टॉप पर?
भारत से कोई भी गेंदबाज टी-20 के टॉप-10 विकेट टेकर्स में शामिल नहीं है। युजवेंद्र चहल 80 मुकाबलों में 96 विकेट लेकर फिलहाल 20वें नंबर पर हैं। हालांकि, उन्हें अब टी-20 क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने 2023 में भारत के लिए आखिरी टी-20 खेला था। 

Similar News