Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में कब होगी वापसी? आ गया बड़ा अपडेट

Mohammed Shami comeback: मोहम्मद शमी एंकल सर्जरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अब गेंदबाजी शुरू कर दी है। वो कब वापसी करेंगे, इसका अपडेट आया है।

Updated On 2024-08-09 12:33:00 IST
Mohammed Shami comeback

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी एंकल इंजरी से काफी हद तक उबर गए हैं। उन्हें पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान ये चोट लगी थी। इसके बाद उनकी लंदन में सर्जरी हुई थी और शमी की रिकवरी काफी तेजी से हो रही। अब ऐसी उम्मीद है कि वो सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। इससे पहले वो बंगाल की तरफ से घरेलू मैच खेल सकते हैं। 

सेलेक्टर्स को मोहम्मद शमी की प्रोग्रेस के बारे में बता दिया गया है और इस बात पर निर्णय जल्द ही लिया जाएगा कि उन्हें 5 सितंबर से अनंतपुर में शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी के कम से कम एक मैच में खेलना चाहिए या नहीं, ताकि वे अपनी फिटनेस साबित कर सकें। शमी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं। पिछले महीने, उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद पहली बार गेंदबाजी शुरू की थी और ऐसा माना जा रहा है कि दर्द से मुक्त होने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपने गेंदबाजी वर्कलोड को बढ़ाया है।

भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 5 नवंबर को खत्म होगी। इसके फौरन बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। बीसीसीआई द्वारा प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता को दो हिस्सों में विभाजित करने के निर्णय के बाद अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है, ताकि मौसम की गड़बड़ी से मैचों को प्रभावित होने से बचाया जा सके, खासकर उत्तर भारत में सर्दियों के दौरान। भारत की ए टीम भी 31 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी, जिससे शमी को जरूरत पड़ने पर भरपूर मौके मिलेंगे। 

शमी की टखने की चोट, जो 2023 वनडे विश्व कप के तुरंत बाद सामने आई थी, शुरू में माना जा रहा था कि यह इतनी गंभीर नहीं है। शमी को पिछले साल दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में दो मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। बाद में उन्हें दौरे से हटा दिया गया। शमी फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट के लिए ठीक होने की उम्मीद में एनसीए वापस चले गए, लेकिन उनके दाहिने टखने में लगातार सूजन आने के बाद उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई, जिससे उन्हें गुजरात टाइटन्स के लिए श्रृंखला और आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा था। 

Similar News