Weird Video: बैटर की जेब से निकला मोबाइल फोन, रन लेने के दौरान नीचे गिरा; क्या है ICC का नियम?

Weird Cricket Video: इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशर के गेंदबाज टॉम बेली की जेब से रन लेते समय मोबाइल गिर गया। कमेंटेटर्स हंसी में लोटपोट हो गए लेकिन साथ ही इस पर पाबंदी की बात भी छेड़ी गई। मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखना नियमों के खिलाफ है।

Updated On 2025-05-05 10:34:00 IST
tom bailey county cricket

Weird Cricket Video: क्रिकेट मैदान पर कई बार अजीबोगरीब वाकये हो जाते हैं लेकिन जो नजारा इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में दिखा, उसने सबको हैरत में डालने के साथ ही खूब हंसाया भी।

मैच लैंकशर और ग्लॉस्टरशर के बीच खेला जा रहा था। लैंकशर के गेंदबाज टॉम बेली जब नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने उतरे तो वो शायद कुछ ज्यादा ही बेफिक्र थे। उन्होंने जेब में मोबाइल फोन रखकर बैटिंग शुरू कर दी। 114वें ओवर में जब उन्होंने जोश शॉ की बॉल को फ्लिक कर 2 रन लेने की कोशिश की, तभी कुछ अजीब हुआ। जैसे ही वो दौड़े, उनकी जेब से मोबाइल फोन नीचे गिर गया।

कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर की नजर उस पर गई और वो चौंककर बोले- 'कुछ गिरा है... शायद मोबाइल फोन!' इसके बाद कमेंटेटर्स हंसी नहीं रोक पाए। लेकिन साथ ही सवाल उठने लगे कि क्या ये मामला अधिकारियों तक जाएगा?

कमेंटेटर ने कहा, 'जितना ये मजेदार है, उतना ही गंभीर भी हो सकता है। मोबाइल लेकर मैदान में उतरना नियमों के खिलाफ है। हो सकता है ये रिपोर्ट किया जाए।'

ग्लॉस्टरशर के खिलाड़ी अजीत सिंह डेल ने फील्ड पर पड़ा फोन उठाया और उसे बाहर ले गए, जिसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। असल में, काउंटी चैंपियनशिप के नियमों के मुताबिक मैदान पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखना मना है जिससे मैदान के अंदर और बाहर कम्युनिकेशन हो सके।

नियम 41.5 के अनुसार, 'खिलाड़ियों के मूवमेंट ट्रैक करने वाले उपकरण को छोड़कर, मैदान पर ऐसे किसी भी उपकरण की इजाजत नहीं है जो बाहरी लोगों से संपर्क करवा सके।' हालांकि बेली इस वाकये के बाद भी नाबाद रहे और 31 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें दो चौके भी शामिल थे। लैंकशर की टीम 450 रन पर ऑल आउट हुई, जवाब में ग्लॉस्टरशर ने पहली पारी में 589 रन बनाए थे।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। फैंस इसे ‘2025 का सबसे फनी मोमेंट’ बता रहे हैं, लेकिन क्रिकेट के नियमों को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या इस पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।

Similar News