ipl 2025: LSG की अचानक बढ़ गई ताकत, टीम में आया 150+ की रफ्तार से कहर बरपाने वाला 'तूफान'

IPL 2025: तेज गेंदबाज़ मयंक यादव चोट से उबरकर LSG टीम में लौट आए हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में मयंक के खेलने की उम्मीद है।

Updated On 2025-04-16 12:48:00 IST
mayank yadav ipl return

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की IPL 2025 के बीच ताकत बढ़ गई है। क्योंकि टीम की तेज गेंदबाजी का सबसे बड़ा हथियार मयंक यादव टीम से जुड़ गए हैं। लखनऊ ने मयंक का टीम से जुड़ने का एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये गुड न्यूज दी। 

22 साल के मयंक यादव, जो पीठ और पैर की चोट की वजह से अब तक IPL 2025 में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे। बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के बाद वो अब फिट हो चुके हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि मयंक 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में वापसी कर सकते हैं–बशर्ते टीम के मेडिकल स्टाफ से उन्हें मैदान पर उतरने की फाइनल मंजूरी मिल जाए। 

पिछले साल मयंक ने IPL 2024 में धमाकेदार एंट्री की थी। 156.7 किमी/घंटा की रफ्तार से IPL की सबसे तेज गेंद फेंककर सबका ध्यान खींचा और 4 मैचों में 7 विकेट भी चटकाए। हालांकि, साइड स्ट्रेन की वजह से उनका सीजन अधूरा रह गया था।

मयंक की शानदार IPL परफॉर्मेंस ने उन्हें उसी साल टीम इंडिया की T20I टीम में जगह दिलाई। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों में 4 विकेट लेकर उन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर भी खुद को साबित किया। लेकिन इसके बाद पीठ की चोट के चलते वे फिर मैदान से दूर हो गए।

अब जबकि LSG ने 7 में से 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर खुद को जमाया है, बॉलिंग यूनिट की गहराई अब भी चिंता बनी हुई है। ऐसे में मयंक की वापसी टीम के लिए टाइमिंग परफेक्ट साबित हो सकती है। राजस्थान रॉयल्स भी खुद फॉर्म की तलाश में है, ऐसे में यह मुकाबला मयंक के लिए लय में लौटने का बेहतरीन मौका हो सकता है।

Similar News