lsg vs dc:दिल्ली ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया, अभिषेक-राहुल की फिफ्टी; मुकेश कुमार जीत के हीरो

lsg vs dc live score: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा।

Updated On 2025-04-23 08:20:00 IST
lsg vs dc live score ipl 2025

LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (dc) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (lsg) को आठ विकेट से हरा दिया। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले मैच में मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इसके बाद बल्लेबाज केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दिल्ली की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है। गुजरात के भी 12 अंक हैं, लेकिन रन रेट की वजह से वह टॉप पर है।

लखनऊ के खिलाफ राहुल ने 57 रन बनाए और कप्तान अक्षर पटेल साथ मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत सुनिश्चित की। वहीं, राहुल के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने शानदार 51 रनों की पारी खेली।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एडन मारक्रम ने दो विकेट लिए। इसके अलावा लखनऊ के अन्य गेंदबाज डीसी के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक नहीं पाए। और डीसी ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

डीसी की पारी की शुरुआत शानदार रही और करुण नायर और पोरेल की सलामी जोड़ी ने पहले ओवर से ही लखनऊ के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। शार्दुल ठाकुर ने दो ओवर में 28 रन दिए।

पोरेल ने 33 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई। वहीं, ​​राहुल ने भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक से बढ़कर एक शॉट्स खेले।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन, दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवर में छह विकेट पर 159 रन पर रोक दिया।

लखनऊ ने तेज तर्रार शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 87 रन ठोक डाले। एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने जबरदस्त साझेदारी की लेकिन इसके बाद 23 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। लखनऊ का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 87 रन से चार विकेट पर 110 रन हो गया। यहीं से लखनऊ की रन गति धीमी पड़ गयी।

मारक्रम ने 33 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और तीन छक्के लगाए। मार्च ने 36 गेंदों पर 45 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन को मिचेल स्टार्क ने नौ रन पर बोल्ड कर दिया। मुकेश कुमार ने अब्दुल समद को अपनी ही गेंद पर कैच किया। समद ने दो रन बनाए। मुकेश ने इससे पहले मार्श का विकेट भी लिया था।

LSG vs DC:प्लेइंग-11

  • लखनऊ सुपर जाइंट्स: प्लेइंग एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव।
  • दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार। 

Similar News