Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने शुरू की गेंदबाजी, क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज?

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने सर्जरी के बाद कमबैक की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल सकते हैं।

Updated On 2025-01-16 12:44:00 IST
kuldeep yadav

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने टीम इंडिया में वापसी की शुरुआत कर दी है। जर्मनी में ग्रोइन इंजरी के बाद उनकी सर्जरी हुई थी और अब वो कमबैक की राह पर हैं। कुलदीप ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया है। हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वो कबतक वापसी कर पाएंगे। बीसीसीआई ने भी कुलदीप की फिटनेस को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं की है। 

कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना नहीं गया है। इस टी20 सीरीज के बाद भारत को फरवरी के पहले हफ्ते में इंग्लैंड से 3 वनडे खेलने हैं और कुलदीप की नजर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर होगी। हालांकि, अभी ये साफ है कि वो 100 फीसदी फिट नहीं है। बता दें कि कुलदीप पिछले साल अक्टूबर से ही मैदान से दूर हैं। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे और चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे। 

ताजा अपडेट से पता चलता है कि कुलदीप यादव पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन उनकी भागीदारी पर फैसला एनसीए की मेडिकल टीम के पास है, जो यह तय करेगी कि वह मैच के लिए फिट हैं या नहीं। मोहम्मद शमी भी एनसीए में थे और टीम इंडिया में तभी शामिल हुए जब उन्हें मंजूरी मिली। अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो 19 जनवरी को बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान करेगी। इसका मतलब है कि कुलदीप के पास अंतरराष्ट्रीय मैदान में उतरने के लिए खुद को फिट साबित करने के लिए तीन दिन हैं।

अगर इंग्लैंड के खिलाफ़ वनडे सीरीज के लिए भी कुलदीप को नहीं चुना जाता है तो उनके पास वापसी का मौका होगा। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से एक हफ़्ते पहले यानी 12 फ़रवरी तक भी स्क्वॉड में बदलाव हो सकता है। कुलदीप यादव के पास अभी भी दुबई जाने का मौका हो सकता है, लेकिन बीसीसीआई चाहेगी कि इससे पहले वो 100 फीसदी मैच फिट हों। 

Similar News