IND vs NZ: केन विलियमसन भारत ही नहीं आएंगे, न तीसरा टेस्ट खेलेंगे, जानें किस सीरीज से होगी वापसी?

IND vs NZ: केन विलियमसन मुंबई टेस्ट के लिए भी भारत नहीं आ रहे। यानी वो तीसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे। इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट से दी गई।

Updated On 2024-10-29 10:45:00 IST
Kane Williamson miss third India Test as well

kane williamson to miss india vs new zealand 3rd Test: केन विलियमसन मौजूदा सीरीज के आखिरी टेस्ट के लिए भारत नहीं जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह 28 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिट हो जाएं। न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह एक "सतर्क दृष्टिकोण" है। विलियमसन न्यूजीलैंड में अपनी कमर की चोट के रिहैब को जारी रखे हुए हैं।

हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, "केन में अच्छे लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन वह विमान में चढ़ने और हमारे साथ जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं। जबकि चीजें आशाजनक दिख रही हैं, हमें लगता है कि उनके लिए सबसे अच्छा तरीका न्यूजीलैंड में रहना और अपने पुनर्वास के अंतिम चरण पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि वह इंग्लैंड के लिए जाने के लिए तैयार हो सकें। इंग्लैंड सीरीज अभी एक महीने दूर है, इसलिए अब सतर्क दृष्टिकोण अपनाने से यह सुनिश्चित होगा कि वह क्राइस्टचर्च में होने वाले पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं।"

विलियमसन को पिछले महीने भारत सीरीज से ठीक पहले श्रीलंका दौरे पर कमर की चोट लगी थी। विलियमसन की गैरहाजिरी में भी, न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु और पुणे में खेले गए पहले दो टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया और 2012 के बाद से भारत को घरेलू मैदान पर पहली बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिससे घरेलू धरती पर लगातार 18 सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सिलसिला टूट गया। 2-0 की बढ़त भी न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत है, जो टिम साउथी के कप्तानी से हटने के बाद टॉम लैथम के नए नेतृत्व में मिली है।

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में पहली पारी में भारत को 46 रन पर समेटकर आठ विकेट से करारी शिकस्त दी, फिर दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में उसे 156 रन पर समेटकर 113 रन से जीत दर्ज की। पुणे टेस्ट में मिचेल सेंटनर के 13 विकेट झटकने से सीरीज़ में जीत दर्ज की गई।

Similar News