angad bumrah: 'हमारा बेटा तुम्हारे मनोरंजन की चीज नहीं...' बेटे अंगद को लेकर क्यों आग-बबूला हुईं संजना गणेशन

Sanjana Ganesan on angad bumrah trolling: जसप्रीत बुमराह की एंकर पत्नी संजना गणेशन ने बेटे अंगद को लेकर सोशल मीडिया ट्रोल्स पर गुस्सा निकाला। उन्होंने इसे लेकर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की।

Updated On 2025-04-28 14:03:00 IST
angad bumrah trolling

Sanjana Ganesan on angad bumrah trolling: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। इस खास मौके पर उनकी पत्नी संजना गणेशन और बेटे अंगद भी स्टेडियम में मौजूद थे। बुमराह की शानदार प्रदर्शन के दौरान कैमरों ने एक झलक अंगद की भी पकड़ ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

बेटे अंगद को लेकर सोशल मीडिया पर उठी बेवजह की चर्चाओं से नाराज होकर बुमराह की पत्नी संजना ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'हमारा बेटा आपका मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं पूरी कोशिश करते हैं कि अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखें क्योंकि इंटरनेट एक बेहद जहरीली जगह बन चुका है। हम अंगद के साथ सिर्फ जसप्रीत का सपोर्ट करने आए थे, न कि वायरल कंटेंट बनने के लिए।'

संजना ने यह भी कहा कि 3 सेकंड के वीडियो से किसी बच्चे के स्वभाव, मानसिक स्थिति या भविष्य के बारे में राय बनाना बेहद गलत है। उन्होंने कहा, 'वह केवल डेढ़ साल का है। उसके बारे में ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना बताता है कि हम एक समाज के तौर पर किस दिशा में जा रहे हैं, और यह वाकई दुखद है।' अंत में संजना ने अपील की,थोड़ी ईमानदारी और थोड़ी संवेदनशीलता आज के समय में बहुत दूर तक जाती है।

बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मुंबई इंडियंस के लिए लगातार मैच जीताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, संजना और अंगद का स्टेडियम में मौजूद होना बुमराह के लिए एक खास पल बन गया, लेकिन सोशल मीडिया का गैरजिम्मेदार रवैया एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है।

Similar News