Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह का चोटों से पुराना नाता, हर बार की जबरदस्त वापसी

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी मैच में चोटिल हो गए। वह 2018 से लगातार अंतराल पर चोट का शिकार होते रहे हैं। जानिए कब-कब बुमराह को चोट ने किया परेशान

Updated On 2025-01-08 12:34:00 IST
jasprit bumrah injury update

Jasprit Bumrah Injury: विश्व क्रिकेट में तेज गेंदबाजी में अपना लोहा मनवा चुके जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से चोट का शिकार हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार गेंदबाजी करने वाले बुमराह की चोट ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इस समय वह दुनिया में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं। हाल ही में बुमराह ने गेंदबाजी औसत में कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा था।  

बुमराह का क्रिकेट करियर 2018 के बाद से गंभीर चोटों से ग्रस्त रहा है। पीठ की गंभीर समस्याओं और सर्जरी सहित कई असफलताओं का सामना करने के बावजूद लचीलेपन और समर्पण ने उन्हें मजबूती से वापसी करने में सक्षम बनाया है। बुमराह ने 2024 टी-20 विश्वकप में भारत की जीत में अहम रोल निभाया। 

31 वर्षीय बुमराह ने 2024 में अपने दूसरे टी-20 विश्वकप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगातार मैच विजेता प्रदर्शन देते हुए उन्होंने 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए। दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता ने उन्हें प्रतिष्ठित प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिलाया, जिससे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हो गई। 

बुमराह की कप्तानी में भारत को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की बड़ी जीत मिली। हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 151 ओवर की थका देने वाली गेंदबाजी की। उन्हें सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द और जकड़न महसूस हुई।  

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है। इसमें बुमराह की फिटनेस की बारीकी से जांच की जाएगी, क्योंकि टीम इंडिया अपने टॉप तेज गेंदबाज को एक और लंबी चोट से बचाना चाहेगी।  

2018 के बाद से बुमराह की चोटें  

1. अंगूठे में फ्रैक्चर- आयरलैंड में टी-20 मुकाबले में रिटर्न कैच का प्रयास करते समय जसप्रीत बुमराह के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। 

2. बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर- सितंबर 2019 में उनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर का पता चला। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से चूक गए।

3. पेट में खिंचाव- 2021 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान मामूली पेट में खिंचाव का सामना करना पड़ा। ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट चूक गए, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बाद की सीरीज के लिए ठीक हो गए।

4. पीठ की चोट- 2022 के बीच में पीठ की समस्याएं फिर से उभर आईं। अगस्त-सितंबर 2022 में एशिया कप से चूक गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वापस लौटे, टी-20 विश्वकप से बाहर हो गए।

5. पीठ की सर्जरी और रिहेबलेशन- मार्च 2023 में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई। आईपीएल 2023, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और साल की अधिकांश क्रिकेट गतिविधियां छूट गईं। अगस्त 2023 में आयरलैंड सीरीज, एशिया कप और वनडे विश्वकप के लिए वापसी हुई।

6. पीठ में ऐंठन- सिडनी में पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन का सामना करना पड़ा।

Similar News