srh vs dc highlights: बारिश के कारण दिल्ली-हैदराबाद मैच रद्द, IPL 2025 से तीसरी टीम हुई आउट

srh vs dc highlights: आईपीएल 2025 में सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके चलते SRH आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। SRH ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए DC को 133 पर रोका था, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी नहीं आई।

Updated On 2025-05-06 09:58:00 IST
srh vs dc highlights: दिल्ली-हैदराबाद के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

srh vs dc highlights: आईपीएल 2025 में सोमवार शाम को हैदराबाद में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद से था। लेकिन, बारिश के कारण SRH और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच रद्द हो गया और हैदराबाद आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं। 

प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए SRH को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना जरूरी था। हैदराबाद ने शुरुआत भी अच्छी की थी, जब उनके कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहली ही बॉल पर दिल्ली को झटका दे दिया था। इसके बाद तो कमिंस दिल्ली टीम पर कहर बनकर टूटे और अपने पहले 3 ओवर में 3 शिकार कर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया था। 

कमिंस के साथी तेज़ गेंदबाज़ों हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट ने भी कप्तान का पूरा साथ दिया और एक वक्त DC का स्कोर 5 विकेट पर सिर्फ़ 29 रन था। इन पांच में से 4 कैच विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में गए थे। हालांकि, इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और विप्राज निगम ने दिल्ली की पारी को संभालने की कोशिश की और इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़े लेकिन दोनों के बीच अच्छी पनप रही साझेदारी एक गलती की भेंट चढ़ गई। एक रन लेने के चक्कर में निगम रन आउट हो गए। 

इसके बाद आशुतोष शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और स्टब्स के साथ मिलकर 66 रन जोड़ दिए। इस पार्टनरशिप में आशुतोष ने ही हाथ खोले और उन्होंने 26 गेंद में 41 रन कूटे और 3 छक्के के साथ ही 2 चौके भी उड़ाए। वहीं, स्टब्स का काम दूसरा छोर संभालना था। उन्होंने 36 गेंद में 41 रन की पारी खेली और सिर्फ 4 चौके लगाए। इसी वजह से 100 रन के भीतर सिमटती दिख रही दिल्ली ने 133 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। 

इसके बाद बारिश शुरू हो गई और काफी देर तक पानी गिरता रहा। इसके बाद आउटफील्ड काफी गीली हो चुकी थी, इस वजह से मैच संभव न हो पाया। मैच रद्द होने के कारण हैदराबाद अब अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी। दिल्ली को मैच रद्द होने से राहत मिली है। उसके 13 अंक हो गए हैं हालांकि, उसके लिए भी प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। 

Similar News