Women Future Tour Programme: महिला क्रिकेट का फ्यूचर प्लान जारी, भारत इन टीमों की करेगा मेजबानी  

Women Future Tour Programme: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 2025-29 चक्र के लिए महिला क्रिकेट फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) की घोषणा कर दी है। इसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी करना है। इसके साथ ही टीम इंडिया को विदेशों में भी कई टेस्ट सीरीज खेलनी हैं।

Updated On 2024-11-05 18:38:00 IST
Women Future Tour Programme

Women Future Tour Programme: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2025-29 के लिए महिला क्रिकेट फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) की घोषणा की है। इसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। इसके अलावा 4 साल की अवधि में भारत अन्य शीर्ष टीमों की मेजबानी करेगा। इनमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों के खिलाफ सीरीज खेली जाएगी। 

खेल की दो दिग्गज टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा, भारत घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ भी सीरीज खेलेगा। जिम्बाब्वे का समावेश आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की विस्तारित संरचना को दर्शाता है, जिससे अधिक देशों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति मिलती है। घरेलू मैदान पर भारत का कार्यक्रम न केवल शीर्ष स्तरीय मैचों का प्रदर्शन करेगा बल्कि भारतीय प्रशंसकों के लिए गहन द्विपक्षीय श्रृंखला देखने का मौका भी बनाएगा।

2025 से 2029 तक के एफ़टीपी चक्र में प्रमुख महिला फ्रेंचाइजी लीगों के लिए आईसीसी की संरचित विंडो शामिल है। जनवरी-फरवरी में होने वाली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल), इंग्लैंड में द हंड्रेड (अगस्त) और ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (नवंबर) को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ टकराव से बचने के लिए निर्दिष्ट अवधि मिली है। यह व्यवस्था खिलाड़ियों को इन लीगों में पूरी तरह से भाग लेने की अनुमति देती है, जिससे दुनिया भर में महिला फ्रेंचाइजी क्रिकेट के विकास को बढ़ावा मिलता है।

भारत विश्व स्तर पर दौरा जारी रखेगा, जिसमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज शामिल हैं। एफटीपी हर सदस्य देश के लिए चार घरेलू और चार विदेशी सीरीज तय करता है। सीमा पार प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है और संरचित खेल के अवसर प्रदान करता है। पिछले एफटीपी के अनुरूप, भारत-पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज में शामिल नहीं होगा सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में उनका सामना करेगा।

फ्यूचर टूर प्लान में महिलाओं के लिए अधिक टेस्ट क्रिकेट खेला जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2025 में केवल एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज महिला टीम 20 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगी। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलेंगे। 

एफटीपी चक्र में हर साल एक आईसीसी महिला टूर्नामेंट खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 2025 में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप से होगी। इसके बाद साल 2026 में इंग्लैंड में टी20 विश्व कप, 2027 में उद्घाटन महिला चैंपियंस ट्रॉफी और 2028 में एक और टी20 विश्व कप होगा। एफटीपी अवधि के दौरान 44 वनडे सीरीज में 132 अंतर्राष्ट्रीय (ODI) मैच खेले जाएंगे। ये मैच 2029 में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन के रूप में काम करेंगे। 

Similar News