England cricket: 24 घंटे के भीतर कोच और कप्तान दोनों ने पद छोड़ा, एशेज सीरीज में सफाये के बाद उठाया कदम

England cricket: हीथर नाइट ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के पद से इस्तीफा दिया।​ एक दिन पहले ही जोन लुईस ने टीम का हेड कोच पद छोड़ा था। नाइट की अगुआई में इंग्लैंड ने 2017 का विश्व कप जीता था।

Updated On 2025-03-22 15:55:00 IST
heather knight england women

England cricket: ​इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने 9 सालों की कप्तानी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह निर्णय टीम की हालिया नाकामी, खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16-0 एशेज हार और टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद लिया गया। ​

34 साल की हीथर नाइट ने 2016 में शार्लेट एडवर्ड्स के बाद कप्तानी संभाली थी। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 2017 में घरेलू मैदान पर विश्व कप जीता और 2018 तथा 2022 में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं। हालांकि, हाल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नेतृत्व में बदलाव का फैसला लिया है। 

ईसीबी की प्रबंध निदेशक क्लेयर कॉनर ने कहा, 'हीथर ने इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान के रूप में शानदार नेतृत्व किया है। उन्होंने मैदान के बाहर एक रोल मॉडल के रूप में और मैदान पर अपने रन बनाने के माध्यम से टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने विशेष रूप से 2022 में कैनबरा में एशेज टेस्ट में उनके शतक का जिक्र किया, जहां उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया था।​'

नाइट ने अपने बयान में कहा, 'अपने देश की कप्तानी करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं इस अवधि को गर्व के साथ याद करूंगी। मैंने टीम का नेतृत्व करने की चुनौती का आनंद लिया, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं टीम में एक खिलाड़ी के रूप में योगदान दूं और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करूं।' उन्होंने 2017 में लॉर्ड्स में विश्व कप जीत को अपने करियर का महत्वपूर्ण पल  बताया और महिला क्रिकेट के विकास में योगदान देने पर गर्व जताया।​

नाइट ने अपने सहयोगियों, फैंस और परिवार का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके सफर में समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'मैं इंग्लैंड की कप्तान रही हूं, यह मेरे करियर का सबसे पुरस्कृत अवधि रही, लेकिन अब मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और टीम और नए कप्तान का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं।'

नाइट के इस्तीफे के बाद, इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम नए कप्तान की तलाश में है। टीम इस साल वेस्ट इंडीज और भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलेगी, इसके बाद भारत में 50 ओवर के विश्व कप में हिस्सा लेगी।

Similar News