india vs new zealand: 'वो हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा...' फाइनल से पहले न्यूजीलैंड थर-थर कांप रहा, कोच की नींद उड़ी

india vs new zealand final: न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने भारत के 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा माना है।

Updated On 2025-03-08 13:38:00 IST
varun chakravarthy vs new zealand

india vs new zealand final: भारतीय रिस्ट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी फिरकी का जादू बिखेरा था। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 44 रन से जीत हासिल की थी। अब न्यूजीलैंड को एक बार फिर फाइनल में वरुण का सामना करना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी टीम को वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी से बचने के लिए अच्छी रणनीति बनानी होगी। स्टीड ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि वह फाइनल में खेलेंगे। उन्होंने पिछले मैच में हमारे खिलाफ 5 विकेट लिए थे। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं और हमें उनके खिलाफ बेहतर रणनीति बनानी होगी।'

वरुण की फिरकी का तोड़ निकालने की तैयारी: स्टीड
स्टीड ने आगे कहा, 'हम इस पर विचार कर रहे हैं कि वरुण चक्रवर्ती को कैसे रोका जाए और उनके खिलाफ रन कैसे बनाए जाएं। उन्होंने हमें परेशान किया था, लेकिन फाइनल में हम उनके खिलाफ बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे।'

सिर्फ वरुण ही नहीं, भारत के पास कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर भी हैं, जो दुबई की धीमी विकेट पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। स्टीड ने इसे लेकर कहा, 'वे बहुत अच्छे स्पिनर हैं, सभी अपने आप में। इसलिए, हमारे लिए, (यह) अपनी योजनाओं के बारे में स्पष्ट होना और काम करना है। यह एक ऐसा मैच-अप हो सकता है जिसे हम अपनी टीम के भीतर तय करते हैं कि हमारे लिए कौन सा सही है। हम मैच को पढ़ेंगे और यह पता लगाएंगे कि सबसे अच्छा तरीका क्या है। कौन जानता है, उनके पास भी खराब दिन हो सकते हैं, और यह हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है।'

अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल में वरुण चक्रवर्ती फिर से न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ाते हैं या कीवी टीम उनके खिलाफ मजबूत प्रदर्शन करती है।

Similar News