Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में हो पाएगी चैंपियंस ट्रॉफी? PCB काम पूरा नहीं कर पाया तो किसे मिलेगी मेजबानी, जानें

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के लाख इनकार करने के बाद उसे भारत की हायब्रिड मॉडल की मांग माननी पड़ी। अब खुद की मेजबानी में खटाई में पड़ती दिख रही है।

Updated On 2025-01-08 17:13:00 IST
Champions Trophy in pakistan

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान, भारत और आईसीसी के बीच काफी विवाद चला। आखिरकार आईसीसी के दबाव में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हायब्रिड मॉडल पर खेलने को तैयार हो गया, लेकिन अब खुद पाकिस्तान की मेजबानी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। जी हां पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट नेशन हैं, लेकिन वहां अब तक स्टेडियम तैयार नहीं हो पाए हैं। ऐसे में अगर समय रहते रेनोवेशन का काम पूरा नहीं कर लिया जाता है तो आईसीसी पूरे टूर्नामेंट को यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में शिफ्ट कर सकता है। 
 
दिसंबर 2024 में आईसीसी ने घोषणा की थी कि चैंपियंस ट्रॉफी हायब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी यानी भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। इधर, हालिया अपडेट के अनुसार, पाकिस्तान में निर्माण कार्य तय समय से पीछे चल रहे हैं। आईसीसी काम पूरा होने की संभावनाएं तलाशने के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के जारी शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान के 3 स्टेडियम- कराची, लाहौर और रावलपिंडी मैचों की मेजबानी करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कराची के नेशनल स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में निर्माण और रेनोवेशन कार्य अभी भी चल रहा है। टीओआई सूत्रों के अनुसार, पूरा होने की निर्धारित तारीख पहले ही बीत चुकी है और साइट पर काम के दृश्य भी उत्साहजनक नहीं हैं। फिर भी उम्मीद है कि पीसीबी प्रतियोगिता के लिए 12 फरवरी को स्टेडियम आईसीसी को सौंप देगा।

इधर, भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद सुलझा तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नया बखेड़ा शुरू कर दिया है। इंग्लैंड के 160 से अधिक सांसदों ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से बॉयकॉट की मांग कर दी है।  

पाकिस्तान में वेन्यू के निर्माण और रेनोवेशन कार्य को देख रहे सूत्र के मुताबिक, यह एक बहुत ही निराशाजनक तस्वीर है। सभी 3 स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं हैं और यह नवीनीकरण या नवीकरण नहीं है, बल्कि उचित निर्माण कार्य चल रहा है। सीटों, फ्लड लाइट्स, सुविधाओं और यहां तक ​​कि आउटफील्ड और यहां तक ​​​​कि आउटफील्ड पर बहुत काम बाकी है। माना जा रहा है कि आईसीसी जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करके वेन्यू का निरीक्षण करेगा। टी-20 विश्वकप के दौरान अमेरिका में खराब बुनियादी सुविधा के चलते आईसीसी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची स्टेडियम में 19 फरवरी को खेला जाएगा। 

Similar News