csk ipl playoffs scenario: क्या हैदराबाद से हारने के बाद भी चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच सकती है? जानें पूरा समीकरण
csk ipl playoffs scenario: सनराइजर्स से हार के बाद CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे पांचों मैच जीतने होंगे, साथ ही बाकी टीमों के नतीजों के भी अपने पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी।
csk ipl 2025 playoffs scenario: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग खत्म होती नजर आ रही। हैदराबाद से मिली हार के बाद एमएस धोनी की CSK पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। ये चेन्नई सुपर किंग्स की 8 मैचों में 7वी हार थी।
धोनी ने कुछ मैच पहले कहा था कि अब हर मैच को फाइनल की तरह खेलना होगा लेकिन अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना एक चमत्कार से कम नहीं होगा।
CSK का प्लेऑफ में पहुंचने का गणित
चेन्नई ने अब तक 9 मैच में से सिर्फ 4 पॉइंट्स हासिल किए हैं और अभी 5 मैच बाकी हैं। चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के पास 10 मैच में से 10 अंक हैं, यानी CSK को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे, साथ ही बाकी टीमों के नतीजे भी उनके फेवर में जाने होंगे।
अगर CSK अपने अगले पांचों मैच जीतती है, तो उसके पास 14 अंक हो जाएंगे। ऐसा पहले भी हुआ है जब सिर्फ 14 अंकों पर टीम प्लेऑफ में पहुंची – 2024 में RCB ने CSK को हराकर 14 अंकों के साथ क्वालिफाई किया था। लेकिन इस बार मामला और मुश्किल है क्योंकि तीन टीमें पहले ही 12 अंकों पर हैं और तीन टीमें 10 अंकों पर, ऐसे में 14 अंकों का कट-ऑफ के बाद प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है।
नेट रन रेट बनी सबसे बड़ी रुकावट
CSK का नेट रन रेट -1.302 है, जो टूर्नामेंट में सबसे खराब है। इससे उन्हें सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीत चाहिए होगी, ताकि NRR सुधरे और दूसरे टीमों को पीछे छोड़ा जा सके।
CSK के बचे हुए मुकाबले
- 30 अप्रैल: CSK vs पंजाब किंग्स, चेन्नई
- 3 मई: RCB vs CSK, बेंगलुरु
- 7 मई: KKR vs CSK, कोलकाता
- 12 मई: CSK vs RR, जयपुर
- 18 मई: GT vs CSK, अहमदाबाद
अब CSK के पास सिर्फ एक ही रास्ता है – हर मैच को फाइनल समझकर खेलना, और साथ ही बाकी टीमों के हार की दुआ करना। फैन्स की नजरें अब धोनी और उनकी येलो आर्मी पर टिकी हैं – क्या वो फिर कर दिखाएंगे चमत्कार?