Team India: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर BCCI ने की पैसों की बारिश; खिलाड़ियों समेत स्टाफ मेम्बर्स को मिलेंगे इतने करोड़ 

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए कैश प्राइज देने की घोषणा किया था। इस 125 करोड़ रुपए में से 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Updated On 2024-07-08 20:27:00 IST
prize money of INR 125 Crores for Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपए कैश प्राइज देने की घोषणा किया था। इस 125 करोड़ रुपए में से 15 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए मिलेंगे। जबकि इनमें तीन ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। एक रिपोर्ट के अनुसार, चार रिजर्व खिलाड़ी जिसमें रिंकू सिंह और शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद शामिल है। उनको भी 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

कोचिंग स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बाकी कोचिंग स्टाफ बैटिंग कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी बैकरूम स्टाफ को भी इनाम दिया जाएगा। तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स, दो मसाज थेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच को 2-2 करोड़ रुपए मिलेंगे।

तीन फिजियोथेरेपिस्ट में कमलेश जैन, योगेश परमार और तुलसी राम युवराज शमिल हैं। तीन थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स राघवेंद्र दवगी, नुवान उदेनेके और दयानंद गरानी हैं। ​​दो मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार, अरुण कनाडे और सोहम देसाई स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच हैं।

सिलेक्शन कमेटी को भी मिलेगा इनाम
इसके अलावा, BCCI के सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर सहित पांच सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता भारत
टीम इंडिया ने 29 जून 2024 को टी-20 वर्ल्ड कप जीता। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है। इससे पहले 2007 में बनी थी। साथ में ही भारत ने 11 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 सदस्यीय भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
ट्रैवलिंग रिजर्व:
रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान, शुभमन गिल।

Similar News