Babar Azam: 'तेरी T20 विच जगह नहीं बनती...' लाइव मैच में पाकिस्तानी दर्शकों ने बाबर आजम की सरेआम की बेइज्जती

Babar Azam humiliated by fans: बाबर आजम को सिडनी टी20 के दौरान पाकिस्तानी फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

Updated On 2024-11-17 14:07:00 IST
Babar Azam humiliated by fans

Babar Azam humiliated by fans: पाकिस्तानी बैटर बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में अबतक खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 में बाबर ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत की। लेकिन, वो लगातार दूसरे मैच में 3 रन पर आउट हो गए। इस टी20 सीरीज में फीके प्रदर्शन के कारण बाबर को पाकिस्तानी फैंस की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। इसका वीडियो वायरल हो रहा। 

सिडनी टी20 के दौरान जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब बाबर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, इसी दौरान स्टेडियम में बैठे पाकिस्तानी फैंस ने बाबर को जमकर ट्रोल किया। सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा, उसमें पाकिस्तानी दर्शकों को बाबर को कोसते देखा जा सकता है। वीडियो में पाकिस्तानी दर्शक बाबर से कहते सुने जा सकते हैं कि उनकी टी20 टीम में कोई जगह नहीं बनती है। 

इतना ही नहीं, वीडियो में पाकिस्तानी दर्शकों को बाबर आजम से ये कहते सुना जा सकता है कि तुम वापस लौट जाओ। वो ये भी कह रहे गैं कि ओय बाबर तुझे गुस्सा आ गया क्या? पाकिस्तानी दर्शकों के इस तरह की बयानबाजी से बाबर गुस्से में लाल-पीले तो हो गए और बार-बार दर्शकों को घूरकर देख रहे थे। 

मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 134 रन ही बना सकी और 13 रन से मुकाबला हार गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। 

Similar News