babar azam: बाबर आजम 11 महीने बाद वनडे खेलने उतरे, हुए चारों खाने चित, 5 साल बाद हुआ ऐसा

babar azam: बाबर आजम वनडे विश्व कप 2023 के बाद मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलने उतरे। वो अच्छी लय में दिख रहे थे। लेकिन, लेग स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद को भांप नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। 5 साल बाद वनडे में किसी स्पिनर ने बाबर को बोल्ड किया है।

Updated On 2024-11-04 11:51:00 IST
babar azam adam zampa

babar azam adam zampa: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया का ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 120 रन के भीतर ही 6 विकेट गंवा दिए। 

अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब दोनों ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए थे लेकिन बाबर आजम और नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। बाबर अच्छी लय में नजर आ रहे थे। वो करीब 11  महीने बाद वनडे में उतरे हैं। हालांकि, बाबर अर्धशतक बनाने से चूक गए और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में एडम जाम्पा की एक गेंद को बाबर भांप नहीं पाए। बाबर को लगा कि ये गेंद लेग स्पिन होगी, जो इसे खेलने के लिए वो बैकफुट पर गए लेकिन गेंद स्लाइडर थी, जो तेजी से अंदर की तरफ आई। जब तक बाबर इसे कट करने के लिए बल्ला नीचे लाते, तबतक गेंद ऑफ स्टम्प से टकरा चुकी थी। इस तरह पहले ही ओवर में जाम्पा ने बाबर का शिकार कर दिया। बाबर 44 गेंद में 37 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। 

बता दें कि करीब 5 साल बाद बाबर आजम वनडे में स्पिनर द्वारा बोल्ड हुए हैं। बाबर को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप किया गया था। इसके बाद वो पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे हैं।

गौरतलब है कि वनडे विश्व कप 2023 से जल्दी बाहर होने के बाद यह पाकिस्तान का पहला वनडे है। इस दौरान बाबर को लेकर काफी कुछ बदलाव हो चुका है। वनडे विश्व कप के बाद बाबर ने व्हाइट बॉल कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। कुछ महीने बाद उन्हें दोबारा ये जिम्मेदारी सौंपी गई और बल्ले से फ्लॉप शो के बाद उन्होंने बैटिंग पर ध्यान देने के इरादे से फिर से कप्तानी छोड़ दी। 

Similar News