dc vs kkr:'हमने 15-20 रन...' अक्षर पटेल ने हार की असल वजह बताई, अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं? दिया अपडेट

axar patel on dc loss: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने केकेआर के खिलाफ हार को लेकर कहा कि हमने पावरप्ले में 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए और फिर बल्लेबाजी के दौरान आसानी से विकेट गंवाए।

Updated On 2025-04-30 10:09:00 IST
axar patel on dc loss

axar patel on dc loss: दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आईपीएल 2025 में मंगलवार को अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों 14 रन से हार झेलनी पड़ी। एक समय मैच दिल्ली की पकड़ में था, लेकिन टीम आख़िरी ओवरों में लड़खड़ा गई और जीत उनके हाथ से फिसल गई।

मैच के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने हार के कारणों पर खुलकर बात की और माना कि पावरप्ले में 15-20 रन ज़्यादा दे दिए, जिससे मुकाबले पर असर पड़ा। इसके अलावा, उन्होंने टीम के कुछ विकेटों को ‘सॉफ्ट डिसमिसल’ बताया।

अक्षर ने क्या कहा?
अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेज़ेंटेशन में कहा, 'जैसे विकेट था और जैसे हमने पावरप्ले में गेंदबाज़ी की, उसमें हमने 15-20 रन ज़्यादा दे दिए। इसके बाद कुछ बल्लेबाज़ों ने आसानी से विकेट गंवा दिए। हां, ये पॉजिटिव रहा कि पावरप्ले के बाद हमने उन्हें रोक दिया। बल्लेबाज़ी में भले ही कुछ खिलाड़ी नहीं चले, लेकिन 2-3 खिलाड़ियों ने योगदान दिया और हम जीत के काफ़ी क़रीब पहुंचे।'

विप्रज ने जीत की उम्मीदें जिंदा रखीं थीं
अक्षर ने विप्रज निगम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अंत तक उम्मीद बनाए रखी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अशुतोष शर्मा साथ में होते, तो शायद पहली जीत दोहराई जा सकती थी।

अक्षर ने दिया अपनी चोट पर अपडेट
मैच के दौरान चोटिल हुए अक्षर पटेल ने अपनी चोट पर जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'प्रैक्टिस विकेट पर गेंद रोकते हुए हथेली से स्किन निकल गई, लेकिन अच्छी बात ये है कि अब 3-4 दिन का ब्रेक है, उम्मीद है तब तक ठीक हो जाऊंगा।'

प्लेऑफ की रेस में अब भी दिल्ली बरकरार
हालांकि हार के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स अब भी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है। टीम ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और प्लेऑफ की दौड़ में पूरी तरह शामिल है। अगला मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ है, जहां टीम वापसी करना चाहेगी।

Similar News