AUS vs ENG Playing 11: इंग्लैंड की प्लेइंग-11 फाइनल, 5 साल बाद तूफानी पेसर खेलेगा, जानें ऑस्ट्रेलिया किन 11 प्लेयर्स के साथ उतरेगा

Australia vs England Playing 11, champions trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए 2 दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी। जानिए ऑस्ट्रेलिया किन 11 प्लेयर्स के साथ उतर सकता।

Updated On 2025-02-22 09:34:00 IST
aus vs eng champions trophy playing 11

Australia vs England Playing 11, champions trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टक्कर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी। आमतौर पर ऐसा होता नहीं है लेकिन इंग्लैंड पिछले कुछ सालों से हर फॉर्मेट में ऐसा करता आ रहा। 

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच से पहले खुलासा किया कि विकेटकीपर-बैटर जैमी स्मिथ पहली बार इंटरनेशनल में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। बटलर ने बताया, 'हमें लगता है कि यह स्मिथ के लिए अच्छा मौका है कि वह मैच पर बड़ा प्रभाव डालें। जैमी में गजब की प्रतिभा है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है। हम उन्हें इस स्थान पर रखकर टॉप-3 को और अधिक गतिशील बनाना चाहते हैं।'

जैमी स्मिथ के तीन नंबर पर बैटिंग का मतलब जो रूट 4 नंबर पर आएंगे और फिल सॉल्ट विकेटकीपिंग नहीं करेंगे, जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ये रोल निभाया था। इंग्लैंड के पास 4 ही मुख्य गेंदबाज हैं। ऐसे में रूट और लिविंगस्टोन को पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभानी पड़ सकती है। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की पेस जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का इम्तिहान लेगी। आर्चर 2019 वनडे विश्व कप के बाद पहली बार 50 ओवर के टूर्नामेंट में उतरेंगे। 

मार्नस लाबुशेन की वापसी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, जिन्होंने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी, हाल ही में फॉर्म से बाहर रहे हैं। 2024 की शुरुआत से अब तक उन्होंने वनडे में सिर्फ 23 की औसत से रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई दो मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला और 27 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। इसके बावजूद, ऑस्ट्रेलिया उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका देकर वापसी का अवसर देना चाहता है।

ऑस्ट्रेलिया को चोटों से बड़ा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी में कई टीमें चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। उनके कप्तान पैट कमिंस (चोट), जोश हेजलवुड (चोट), मिचेल स्टार्क (व्यक्तिगत कारण), मिचेल मार्श (चोट) और मार्कस स्टोइनिस (वनडे से संन्यास) जैसे अहम खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में राह आसान नहीं रहने वाली। 

Australia Predicted Playing 11:1 ट्रैविस हेड, 2 मैथ्यू शॉर्ट, 3 स्टीवन स्मिथ (कप्तान), 4 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 5 मार्नस लाबुशेन, 6 एलेक्स कैरी, 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 सीन एबॉट, 9 नाथन एलिस, 10 एडम ज़म्पा, 11 स्पेंसर जॉनसन। 

England Playing 11: 1 फिल साल्ट, 2 बेन डकेट, 3 जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रुक, 6 जोस बटलर, 7 लियाम लिविंगस्टोन, 8 ब्रायडन कार्स, 9 जोफ्रा आर्चर, 10 आदिल रशीद, 11 मार्क वुड। 

Similar News