Cricket News: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान को दोबारा कैंसर, सर्जरी के बाद किया आगाह

Michael Clarke skin cancer: ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की दोबारा कैंसर के लिए सर्जरी हुई है।

Updated On 2025-08-27 13:38:00 IST

माइकल क्लार्क को दोबारा कैंसर हुआ है। 

Michael Clarke Skin cancer: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर के लिए अपने चेहरे की सर्जरी करवाई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस विश्व विजेता कप्तान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए दूसरों को भी अपने सेहत के लिए सचेत रहने की सलाह दी है।

माइकल क्लार्क ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'त्वचा कैंसर एक वास्तविक बीमारी है! खासकर ऑस्ट्रेलिया में। आज मेरी नाक से एक और कैंसर का ट्यूमर हटाया गया। अपनी त्वचा की जांच जरूर करवाएं। रोकथाम इलाज से बेहतर है लेकिन मेरे मामले में, नियमित जांच और जल्दी पता लगाना ज़रूरी है। शुक्र है कि जल्दी पता चल गया।'

क्लार्क को दोबारा हुआ कैंसर

यह पहला मौका नहीं है जब क्लार्क को स्किन कैंसर का सामना करना पड़ा हो। 2006 में उनके चेहरे से पहली बार कैंसर हटाया गया था। 2019 में भी उनके माथे से कैंसरस सेल्स निकाले गए थे। उस दौरान उन्होंने युवाओं को संदेश दिया था कि धूप से बचाव के सारे उपाय करें क्योंकि एक लापरवाही जिंदगीभर भारी पड़ सकती है।

क्लार्क मानते हैं कि उनकी त्वचा हमेशा निगरानी में रहेगी। यही कारण है कि वे लगातार डॉक्टर से चेकअप कराते रहते हैं। 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन स्किन कैंसर फाउंडेशन से जुड़कर इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी भी उठाई।

क्लार्क का चमकदार करियर

44 साल के माइकल क्लार्क का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने 2003 से 2015 तक 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 115 टेस्ट में 8643 रन बनाए, जिनमें 28 शतक शामिल हैं। वहीं 245 वनडे में 7981 रन बनाए। उन्होंने 34 टी20 मैच भी खेले।

2015 में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप जीता था। क्लार्क अपनी बेहतरीन तकनीक और खासकर स्पिनरों के खिलाफ शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं। भारतीय उपमहाद्वीप की मुश्किल पिचों पर भी उनका बल्ला खूब बोला।

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्लार्क को अब कमेंट्री बॉक्स में सुना और देखा जा सकता है। उनका क्रिकेट ज्ञान और तेज नजर उन्हें एक शानदार विश्लेषक बनाता है। माइकल क्लार्क की यह जंग सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि बाकी लोगों के लिए भी चेतावनी है कि वो अपनी सेहत के लिए सचेत रहें। 

Tags:    

Similar News