MI vs PBKS क्वालिफायर-2 (Preview): प्लेऑफ में मुंबई का धांसू रिकॉर्ड, क्या पंजाब किंग्स 11 साल बाद फाइनल खेलेगी?
MI vs PBKS क्वालिफायर-2 (Preview): आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालिफायर रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन मुंबई का प्लेऑफ में रिकॉर्ड जबरदस्त है। पंजाब 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचा है।
MI VS PBKS PREVIEW: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा।
MI vs PBKS क्वालिफायर-2 (Preview): IPL 2025 के दूसरे क्वालिफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला पंजाब किंग्स (pbks) से होगा। पंजाब किंग्स को पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस (जीटी) को हराया। अब दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचना होगा, जहां उनका सामना मंगलवार को आरसीबी से होगा।
PBKS ने आईपीएल में नॉकआउट राउंड में पहुंचने का सफर 2008 में शुरू किया था, जब वे तब के किंग्स इलेवन पंजाब के रूप में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके 6 साल बाद 2014 में पंजाब की टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार गई थी। इसके बाद से उन्हें प्ले ऑफ की दौड़ में वापसी करने में 11 साल लग गए।
इस साल भी पंजाब किंग्स लीग स्टेज में मजबूत प्रदर्शन करते हुए 9 जीत के साथ पहले स्थान हासिल किया था लेकिन पहले क्वालिफायर में आरसीबी के खिलाफ पंजाब को हार का मुंह देखना पड़ा।
प्लेऑफ में पंजाब का प्रदर्शन फीका
PBKS के बल्लेबाज असमतल और दोहरी उछाल वाली पिच पर संघर्ष करते दिखे और टीम सिर्फ 101 रन पर ऑल आउट हो गई। अब उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचना है और अपने प्ले ऑफ रिकॉर्ड को सुधारना होगा। अब तक पंजाब किंग्स ने पांच प्ले ऑफ मुकाबले खेले हैं, जिनमें केवल 1 जीत दर्ज की है।
प्लेऑफ में मुंबई का शानदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की बात करें तो 5 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली यह टीम प्ले ऑफ में 21 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 14 में जीत और सात हारे हैं। हालांकि अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जहां उन्होंने 6 में से सिर्फ एक मुकाबला जीता। एलिमिनेटर में मिली बड़ी जीत से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है, और वे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस VS पंजाब किंग्स
हालिया फॉर्म की बात करें तो पीबीकेएस ने लीग स्टेज में 9 मुकाबले जीते, जिनमें आखिरी 4 मैचों में से एक मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट से जीत भी शामिल है। लेकिन आरसीबी के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। वहीं मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में खराब प्रदर्शन के बाद लगातार 6 मैच जीतकर प्ले ऑफ की रेस में जगह बनाई, हालांकि आखिरी कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा।
PBKS vs MI Head to head record
दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस को 17 और पंजाब किंग्स को 16 में जीत मिली है। इस सीजन दोनों के बीच इकलौते मैच में पंजाब ने मुंबई को हराया था।
प्लेऑफ में पहली बार आमने-सामने
यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें प्ले ऑफ में आमने-सामने होंगी। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जहां पीबीकेएस का रिकॉर्ड बेहतर रहा है, उन्होंने यहां 6 में से चार मैच जीते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस का इस मैदान पर प्रदर्शन कमजोर रहा। इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्ले ऑफ रणनीतियां और फॉर्म अहम रोल निभाएंगी।