usa u-19 vs india u-19: अमेरिका की पारी लड़खड़ाई, 40 रन के भीतर 5 विकेट गंवाए, हेनिल पटेल ने झटके 3 विकेट
India vs USA U19 World Cup 2026 Live Updates: भारत और अमेरिका के बीच बुलावायो में अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप-बी का मैच खेला जा रहा।
India vs USA U19 World Cup 2026 Live Updates: भारत और अमेरिका के बीच अंडर-19 विश्व कप का मुकाबला हो रहा।
India vs USA U19 World Cup 2026 Live Updates: अंडर-19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025-26 में भारत की टक्कर अमेरिका से हो रही। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इस मैच में उतरते ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। वो अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए। भारत की नजर छठे खिताब पर है।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में ओपनर अमरिंदर गिल कैच आउट हो गए। हेनिल पटेल की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में गिल विहान मल्होत्रा को कैच थमा बैठे। उस समय अमेरिका स्कोर 1 रन था। इसके बाद तो लगातार विकेट गिरते रहे। 40 रन के भीतर ही आधी टीम आउट हो गए। हेनिल पटेल अबतक 3 विकेट झटक चुके हैं।
इंडिया XI: आयुष म्हात्रे (कैप्टन), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश पंगलिया, आरएस अंबरीश, कनिश चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल।
USA XI: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झांब, नीतीश सुदिनी, अर्जुन महेश (विकेट कीपर), अमरिंदर गिल, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, अमोघ अरेपल्ली, साहिल गर्ग, ऋषभ शिम्पी, ऋत्विक अप्पिडी।
India U19 vs USA U19 LIVE Score: भारत की नजर छठी बार खिताब जीतने पर
भारत पांच बार अंडर-19 विश्व कप जीत चुका है। इस बार छठे खिताब पर नजर है। वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे भारत के लिए बड़ी ताकत है। वैभव ने अंडर-19 विश्व कप से पहले शानदार बल्लेबाजी की है। वो एशिया कप, विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर रन कूट चुके।
India U19 vs USA U19 LIVE Score: भारत और अमेरिका के बीच अंडर-19 विश्व कप का मैच खेला जा रहा
अमेरिका के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। अमेरिका को 1 रन के स्कोर पर झटका लगा है। अमरजीत गिल आउट हो चुके हैं।