BCB-Players Controversy: बीसीबी ने नजमुल हुसैन को किया नोटिस जारी, खिलाड़ी बहिष्कार पर अड़े; बीपीएल पर संकट

BCB-Players Controversy: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया। खिलाड़ियों ने इस्तीफे की मांग पर अड़े रहते हुए बहिष्कार जारी रखा।

Updated On 2026-01-15 13:15:00 IST
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच खींचतान बढ़ गई। 

BCB-Players Controversy: बांग्लादेश क्रिकेट में चल रहा विवाद और गहरा गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम को खिलाड़ियों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से दिए गए आपत्तिजनक बयानों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। हालांकि, बोर्ड की इस कार्रवाई के बावजूद बांग्लादेश के खिलाड़ी अपने फैसले पर अड़े हुए और उन्होंने क्रिकेट से पूरी तरह दूरी बनाने का ऐलान वापस नहीं लिया।

बीसीबी का यह नोटिस ऐसे समय पर आया, जब उसी दिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जाने थे। लेकिन खिलाड़ियों की संस्था क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) पहले ही साफ कर चुकी कि जब तक नजमुल इस्लाम इस्तीफा नहीं देते, तब तक देश भर में किसी भी स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला जाएगा।

खिलाड़ी क्रिकेट के बहिष्कार पर अड़े

इस बहिष्कार का असर गुरुवार सुबह ही दिख गया। ढाका क्रिकेट लीग के फर्स्ट डिवीजन के 4 मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सके, जिससे बीसीबी की चिंता और बढ़ गई। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, चट्टोग्राम रॉयल्स और नोआखाली एक्सप्रेस के खिलाड़ी भी गुरुवार को होने वाले पहले बीपीएल मुकाबले से हटने के फैसले पर कायम।

बीसीबी ने डायरेक्टर को नोटिस जारी किया

बीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'बोर्ड संबंधित सदस्य के खिलाफ औपचारिक अनुशासनात्मक प्रक्रिया शुरू कर चुका। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और 48 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने को कहा गया। पूरे मामले की प्रक्रिया के तहत जांच होगी और उसके नतीजे के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।' हालांकि, पर्दे के पीछे हालात संभालने की कोशिशें भी चलती रहीं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात बीसीबी के कुछ निदेशकों ने CWAB अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन से संपर्क किया। उन्हें यह प्रस्ताव दिया गया कि नजमुल इस्लाम को वित्त समिति के अध्यक्ष पद से हटाया जा सकता है। लेकिन मिथुन ने साफ कर दिया कि खिलाड़ियों की मांग सिर्फ पद से हटाने की नहीं, बल्कि सीधे इस्तीफे की है।

मिथुन ने दोहराया कि खिलाड़ियों का बहिष्कार तब तक जारी रहेगा, जब तक नजमुल इस्लाम बोर्ड से पूरी तरह बाहर नहीं होते। खिलाड़ियों का मानना है कि सिर्फ समिति बदलने से मुद्दे की गंभीरता कम नहीं होती।

बीपीएल पर संकट

गुरुवार को होने वाले पहले बीपीएल मैच का टॉस स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे तय था। अगर तय समय तक मैच शुरू नहीं होता, तो CWAB के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ी अपनी सभी मांगें सार्वजनिक रूप से रखेंगे, जिनमें नजमुल इस्लाम का इस्तीफा सबसे अहम मुद्दा होगा। फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट एक बड़े संकट के मुहाने पर खड़ा है, जहां बोर्ड की कार्रवाई और खिलाड़ियों की नाराज़गी के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा।

Tags:    

Similar News