IND-A vs AUS-A: केएल राहुल ने बुखार के बावजूद ठोका दमदार शतक, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर 'सुदर्शन' चक्र भी चला
IND-A vs AUS-A: इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में केएल राहुल ने बुखार से जूझते हुए शतक ठोक दिया। साई सुदर्शन ने भी शानदार पारी खेली।
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शतक ठोका।
IND-A vs AUS-A: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन 412 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल और बी साई सुदर्शन ने शतक जड़े।
राहुल कल एहतियात के तौर पर दिन का खेल खत्म होने से 30 मिनट पहले 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें बुखार था। हालांकि, शुक्रवार को नाइटवॉचमैन मानव सुथार के 5 रन पर आउट होने के बाद वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और इसके बाद उन्होंने अपना शतक पूरा किा, जो उनके प्रथम श्रेणी करियर का 22वां शतक था।
राहुल ने शतक ठोका
लंच ब्रेक के बाद, साई सुदर्शन भी तिहरे अंक तक पहुंचे लेकिन तुरंत बाद आउट हो गए। उन्होंने 172 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। यह उनके करियर का 8वां फर्स्ट क्लास शतक है।
साई सुदर्शन ने भी शतक जमाया
राहुल दो मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में नहीं खेले थे और पहली पारी में 11 रन बनाकर विल सदरलैंड की गेंद पर आउट हो गए थे। इंडिया-ए के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऑस्ट्रेलिया-ए के 420 रनों पर आउट होने के बाद, इंडिया-ए पहली पारी में 194 रनों पर आउट हो गई और मेहमान टीम को पहली पारी में 226 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई।
इंडिया-ए के लिए पहली पारी में सिर्फ साई सुदर्शन ही अर्धशतक जमा पाए थे। उन्होंने 140 गेंद में 75 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा नारायण जगदीशन ने 38 रन बनाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया-ए टीम 185 रन बना सकी थी। इस तरह इंडिया-ए को 412 रन का लक्ष्य मिला था। इसका पीछा करते हुए आखिरी दिन इंडिया-ए ने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट पर 308 रन बना लिए थे।
राहुल और सुदर्शन दोनों अगले महीने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत के लिए वापसी करेंगे। दोनों को शुभमन गिल की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। लखनऊ में दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले राहुल का इंग्लैंड दौरा काफी सफल रहा, जहां उन्होंने 10 पारियों में 49.91 की औसत से 532 रन बनाए।
दूसरी ओर, इस दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सुदर्शन का प्रदर्शन मिला-जुला रहा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शून्य पर की थी। उन्होंने मैनचेस्टर में एक अर्धशतक सहित छह पारियों में 140 रन बनाए।